Morning Habits: इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान काफी ज्यादा खराब हो गया है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब लोगों का फोकस उनके काम पर ज्यादा हो गया है. जिसके लिए वो अपनी सेहत को नजरअंदाज कर देते हैं. वहीं अक्सर आपने डॉक्टरों या फिर बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि सुबह-शाम टहलना अच्छा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट वॉक करने से कितने फायदे होते है. आइए आपको बताते हैं.
डाइजेशन
सुबह की वॉक करने से आपका डाइजेस्टिव सिस्टम अच्छा होता है. इसके साथ ही यह खाना पचाने की क्षमता को बढ़ाता है. इसके साथ ही कब्ज, गैस व एसिडिटी जैसी दिक्कतों को दूर करने में मददगार है. खाली पेट वॉक करने से मेटाबोलिज्म भी तेज होता है, जिससे शरीर दिनभर बेहतर तरीके से काम करता है.
मोटापा
जब आप खाली पेट सुबह टहलते हैं, तो शरीर पहले से मौजूद फैट को ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करता है. इससे फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज़ होती है और वजन घटाने में मदद मिलती है. रिसर्च से भी यह साबित हो चुका है कि फास्टिंग स्टेट में की गई वॉकिंग से शरीर अधिक कैलोरी जलाता है.
डायबिटीज
जो लोग डायबिटीज या प्रीडायबिटीज से पीड़ित हैं, उनके लिए खाली पेट वॉक करना बहुत लाभकारी होता है. यह शरीर की इंसुलिन को पहचानने की क्षमता को बढ़ाता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. यह टाइप-2 डायबिटीज के जोखिम को भी कम कर सकता है.
ये भी पढ़ें- रोज सुबह आंखों के लिए करें ये एक्सरसाइज, मिलेगा आराम
मानसिक शांति
खाली पेट वॉक करने से मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर होती है, जिससे मानसिक स्पष्टता (mental clarity) और फोकस में सुधार होता है. इसके साथ ही यह तनाव (stress), चिंता (anxiety) और डिप्रेशन जैसे मानसिक विकारों को भी कम करता है. सुबह की ताज़ी हवा और प्राकृतिक रोशनी मस्तिष्क को स्फूर्ति देती है.
हार्ट
सुबह की सैर से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है और रक्त संचार बेहतर होता है. इससे हृदय संबंधी रोगों जैसे स्ट्रोक, हार्ट अटैक का खतरा कम होता है. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी बैलेंस करता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.