Symptoms of Nocturia: नींद में बार-बार आता है पेशाब तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत

Symptoms of Nocturia: आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो रात में सोते वक्त कई बार वॉशरूम जाते हैं. दरअसल यह एक गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
TOILET

Symptoms of Nocturia

Symptoms of Nocturia: अगर आप भी रात को सोते वक्त बार-बार टॉयलेट जाते हैं, तो इस आदत को नजरंदाज न करें. यह सामान्य नहीं है, बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. इस तरह की आदत को नोक्टुरिया कहा जाता है.नोक्टुरिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति को रात में बार-बार पेशाब करने की जरूरत महसूस होती है. अगर ऐसे बदलाव लंबे समय तक बने रहें तो यह नींद और जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है. यह कई गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं कि रात में बार-बार पेशाब आना किस तरह की समस्या का संकेत देता है...

Advertisment

ये हैं रात में बार-बार पेशाब आने के कारण-

मूत्र मार्ग में संक्रमण

मूत्र मार्ग में संक्रमण (यूटीआई) के कारण भी बार-बार पेशाब करने पर जलन होती है. रात में यह थोड़ा परेशान करने वाला हो सकता है. इस समस्या के गंभीर होने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लें और उपचार कराएं.

डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर

अगर किसी डायबिटीज या सामान्य व्यक्ति का ब्लड शुगर हाई है तो उसे रात में बार-बार पेशाब आ सकता है. इस लिए ऐसी स्थिति में शुगर को नियंत्रित करने के उपायों पर ध्यान देना चाहिए.

हृदय या गुर्दे से जुड़ी समस्याएं

हृदय या गुर्दे की गड़बड़ियां भी मूत्र उत्पादन को प्रभावित कर सकती हैं. इससे रात में बार-बार पेशाब आ सकता है. ऐसा होने पर तुरंत जांच करवानी चाहिए ताकि बीमारी का पहले से ही इलाज किया जा सके.

ज्यादा लिक्विड चीजों का सेवन

रात में पानी, चाय, चीनी या आइसक्रीम का अधिक सेवन करने से मूत्राशय ओवरफ्लो हो सकता है. इससे आपको बार-बार पेशाब करने जाना पड़ सकता है.  इसलिए रात में कैफीन या शराब का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

ऐसे करें बचाव-

1. जब भी रात में सोने के लिए बेड पर जाएं उससे 1-2 घंटे पहले लिक्विड चीजों का सेवन कम करें.

2. रात में सोने से पहले कैफीन और अल्कोहल से बचें.

3. अगर शुगर या ब्लड प्रेशर है, तो नियमित जांच कराएं.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

4. अगर शुगर या ब्लड प्रेशर की कोई समस्या हो तो नियमित जांच कराएं.

5. देर रात तक जागना और देर से खाना खाने से बचें.

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Symptoms of Nocturia toilet UTI health news hindi health news
      
Advertisment