/newsnation/media/media_files/eZjMBLqjw3p8F3cS3WSd.jpg)
skin care tips Freepik
Skin Care Tips In Summer: गर्मी के मौसम में त्वचा को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है. गर्मी में तेज धूप और प्रदूषण से त्वचा पर बहुत बुरा असर पड़ता है. इससे त्वचा काली दिखने लगती है और टैनिंग से त्वचा की चमक भी कम हो जाती है. चेहरे पर डलनेस आने की वजह से कॉन्फिडेंस भी कम हो जाता है. ऐसे में हम आपको इस लेख में गर्मी के मौसम में त्वचा से टैनिंग हटाने के कुछ नैचुरल उपायों के बारे में बताएंगे, जिससे आपका चेहरा खिला- खिला रहेगा. आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में विस्तार से...
नींबू के रस का इस्तेमाल करें
नींबू एक नेचुरल ब्लीच है जिसमें विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है, जो आपके चेहरे के टैनिंग को कम करने में मदद करता है. नींबू का रस त्वचा की सतह से मृत कोशिकाओं को हटाता है. इसके लिए नींबू के रस को आप गुलाब जल में मिलाकर टैनिंग वाले जगह पर लगाएं. 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है. यह न केवल त्वचा को हाइड्रेट करता है बल्कि टैनिंग को भी कम करता है. इसके लिए आप ताजे एलोवेरा जेल पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर साफ पानी से धो लें.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
दही और हल्दी का इस्तेमाल करें
दही और हल्दी का फेस पैक स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. दही में लैक्टिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और त्वचा की रंगत निखारता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए दही में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.