Side effects of second hand clothes: आप भी पहन रहे हें सेकंड हेंड कपड़े तो हो जाएं सावधान, हो सकता है ये इंफेक्शन

Side effects of second hand clothes: हमारे भारत में अक्सर ऐसा होता है कि जब भी कोई छोटा बच्चा पैदा होता है तो मां-बाप बड़े बच्चे के कपड़े छोटे बच्चे को पहना देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बच्चे के लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Side effects of second hand clothes: हमारे भारत में अक्सर ऐसा होता है कि जब भी कोई छोटा बच्चा पैदा होता है तो मां-बाप बड़े बच्चे के कपड़े छोटे बच्चे को पहना देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बच्चे के लिए कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
second hand clothes

Second hand clothes Photograph: (Freepik)

Side effects of second hand clothes: बड़े होकर लोग पैसे बचाने के चक्कर में सेकंड हैंड कपड़े खरीद लेते हैं. लोग किसी शादी या फंक्शन में जाने के लिए भी सेकंड हैंड कपड़े पहनते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए कितना ज्यादा नुकसानदायक है. वहीं हमारे घर में अक्सर छोटा बच्चा होने पर भी घरवाले उसे बड़े बच्चे के सेकंड हैंड कपड़े पहना देते है. जो कि हर किसी की हेल्थ के लिए खराब होते है. इसका उदाहरण आप देख सकते हैं हाल ही में एक शख्स ने सेकंड हैंड कपड़े पहनें और उसका हाल कुछ ऐसा हो गया है. 

Advertisment

वायरल स्किन इंफेक्शन

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है. जिसमें उसने सेकंड हैंड कपड़े खरीदकर पहनें. जिसकी वजह से उसको वायरल स्किन इंफेक्शन हो गया और उसकी हालत खराब हो गई. उस शख्स ने बताया कि कंड हैंड कपड़े पहनने से उसे मोलस्कम कॉन्टैगिओसम, एक तरह का वायरल स्किन इंफेक्शन हो गया.

खराब हो गया चेहरा 

इस स्किन इंफेक्शन की वजह से उस शख्स की स्किन पर छोटे और उभरे हुए दाने निकल आए. जिसकी वजह से उसके चेहरे की खूबसूरती पूरी तरह से खराब हो गई. इस इंफेक्शन में शख्स के चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है. इसको ठीक होने के लिए आपको 6 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है. अगर आप इस बीमारी से बचना चाहते हैं तो आपको सेकंड हैंड कपड़े पहनने बंद कर देने चाहिए. 

हेल्थ एक्सपर्ट 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक सेकंड हैंड कपड़े पहनने से बैक्टीरिया, फंगस, पैरासिटिक और वायरल इंफेक्शन हो सकता है. इसके अलावा सेकंड हैंड कपड़े पहनने की वजह से त्वचा को इरिटेशन, रेडनेस और खुजली जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप अपनी त्वचा की सेहत को बिगड़ने से बचाना चाहते हैं, तो आपको सेकंड हैंड कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

ये भी पढ़ें- Vagina को हेल्दी रखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगा इंफेक्शन का खतरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips health tips in hindi daily health tips how to get rid of skin infection summer health tips in hindi Skin Infection second hand clothes side effects of second hand clothes
      
Advertisment