क्या सुबह खाली पेट खट्टे फलों का जूस पीना चाहिए, जानिए इसके पीछे की सच्चाई

Morning Habits: कई लोग अक्सर खाली पेट चिया सीड्स, जीरा या फिर दालचीनी के पानी का सेवन करते हैं. वहीं कुछ लोग सुबह खट्टे फलों के जूस का सेवन करते हैं.

Morning Habits: कई लोग अक्सर खाली पेट चिया सीड्स, जीरा या फिर दालचीनी के पानी का सेवन करते हैं. वहीं कुछ लोग सुबह खट्टे फलों के जूस का सेवन करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
fruit juice

fruit juice Photograph: (Freepik)

Morning Habits: ज्यादातर लोग सुबह ब्रेकफास्ट में खाली पेट फ्रेश फ्रूट का सेवन करना पसंद करते हैं, वैसे तो फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सुबह खाली कुछ फल जैसे संतरा, मोसंबी और आंवला के जूस का सेवन आपके शरीर को कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. इन फलों के जूस में साइट्रिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है. जो कि आपके पेट के सेवन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है. आइए आपको इससे होने वाले नुकसान  के बारे में बताते हैं. 

Advertisment

इससे होने वाले नुकसान

जलन और एसिडिटी 

नींबू, संतरा और अंगूर जैसे खट्टे फल एसिडिक होते हैं. जब आप इन्हें खाली पेट पीते हैं, तो पेट में एसिड का उत्पादन बढ़ जाता है, जिससे सीने में जलन और बेचैनी महसूस हो सकती है.

गैस्ट्राइटिस का खतरा

पेट में एसिडिटी बढ़ने से पेट की अंदरूनी परत में जलन हो सकती है. अगर यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहे, तो गैस्ट्राइटिस की समस्या हो सकती है, खासकर उन लोगों को जिन्हें पहले से ही पेट की कोई दिक्कत है.

ब्लड शुगर बढ़ना

भले ही जूस में चीनी न हो, फिर भी इसमें प्राकृतिक शर्करा होती है. खाली पेट इसे पीने से ब्लड शुगर का स्तर तेज़ी से बढ़ सकता है, जिससे बाद में कमजोरी और थकान महसूस हो सकती है.

ये भी पढ़ें- रोज सुबह आंखों के लिए करें ये एक्सरसाइज, मिलेगा आराम

दांतों को नुकसान

खट्टे फलों के रस में मौजूद एसिड दांतों की बाहरी परत, जिसे इनेमल कहते हैं, को नुकसान पहुँचा सकता है. इससे दांतों में कैविटी और सेंसिटिविटी का खतरा बढ़ जाता है.

खाली पेट इस चीज का करें सेवन 

अगर आप खट्टे फलों का जूस पीना चाहते हैं, तो इसे भोजन के साथ या भोजन के बाद पिएँ. इससे पेट में एसिडिटी का स्तर कम होता है और जलन का खतरा भी घटता है. खाली पेट आप गुनगुना पानी या नींबू पानी (बहुत कम नींबू के साथ): यह शरीर को हाइड्रेट और साफ़ करने का एक शानदार तरीका है. जिन लोगों को गैस्ट्राइटिस या एसिड रिफ्लक्स जैसी पेट की समस्याएँ हैं, उन्हें सुबह खाली पेट खट्टे फल या उनके रस से पूरी तरह बचना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips healthy juices खट्टे फल का जूस citrus fruit juice drinking citrus fruit juice on empty stomach acidity on empty stomach harm of citric acid
      
Advertisment