रात में Bra पहननी चाहिए या नहीं, जानिए एक्सपर्ट का जवाब

ब्रा हर महिला की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन इसे रात में पहन के सोना चाहिए या नहीं. यह एक अहम सवाल है. आइए आपको एक्सपर्ट की राय बताते हैं.

ब्रा हर महिला की लाइफ का एक जरूरी हिस्सा है, लेकिन इसे रात में पहन के सोना चाहिए या नहीं. यह एक अहम सवाल है. आइए आपको एक्सपर्ट की राय बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
bra

bra

कई महिलाओं के ये सवाल होते हैं कि क्या रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं. कई महिलाओं की आदत होती है कि ब्रा निकालकर सोना है, तो कहीं महिलाओं की आदत होती है ब्रा पहनकर सोना. लेकिन रात में सोते समय ब्रा पहनने की आदत आपके लिए कई तरह की परेशानियों का कारण बन सकती है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इससे ब्लड सर्कुलेशन, स्किन हेल्थ और यहां तक कि नींद पर भी बुरा असर पड़ता है. आइए आपको एक्सपर्ट की राय बताते हैं कि रात में ब्रा पहनकर सोना चाहिए या नहीं. 

रात के समय क्यों नहीं पहननी चाहिए ब्रा 

फंगल इंफेक्शन

Advertisment

ब्रा टाइट होने की वजह से उसे रात में पहनकर सोने से ब्रेस्ट के आसपास ज्यादा पसीना आने लगता है. जिसकी वजह से बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और स्किन में इरिटेशन हो सकती है.

रैशेज और काले धब्बे

वहीं दिनभर टाइट ब्रा पहनने बाद रात में इसे उतारकर सोना बेहतर होता है. ऐसा नहीं करने पर ब्रेस्ट के आसपास की स्किन पर रैशेज, रेडनेस और इचिंग की समस्या हो सकती है. रैशेज को नजरअंदाज करने से आगे चलकर स्किन पर काले निशान पड़ने लगता है. 

एलर्जी की परेशानी 

लंबे टाइम तक ब्रा पहनने से स्किन को हवा नहीं लग पाती और नमी बनी रहने के कारणब बैक्टीरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है जिससे फोड़े फुंसी से लेकर एलर्जी होने का खतरा रहता है.  

ब्लड सर्कुलेशन

रात भर टाइट ब्रा पहनकर सोन से ब्रेस्ट के आसपास ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता है. प्रेशर के कारण नसे सिकुड़ सकती है जिससे आगे चलकर ब्रस्ट पेन, सूजन और सुन्नपन की समस्याएं होने लगती हैं.

नींद पर असर 

वहींअच्छी नींद के लिए सोते समय आरामदायक कपड़े पहनना जरूरी है. टाइट ब्रा पहनकर सोने गर्मी लगने और पसीना आने की परेशानी होती है.

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा 

रात में ब्रा उतारने से ब्रेस्ट के मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन ठीक से होने लगता है. इससे ब्रेस्ट हेल्थ से लेकर तक बेहतर होती है. कई रिसर्च में रात में ब्रा पहनकर सोने को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ने का कारण बताया गया है. 

ये भी पढ़ें- दिन के इस समय यौन संबंध बनाने से बढ़ते है प्रेग्नेंसी के चांस, शरीर देता है ये संकेत

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

breast cancer क्या रात में ब्रा पहनकर सोना चाहिए sleep with or without a bra bra lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment