दिन के इस समय यौन संबंध बनाने से बढ़ते है प्रेग्नेंसी के चांस, शरीर देता है ये संकेत

कई कपल ऐसे हैं जो कि प्रेग्नेंसी प्लान करते हैं, लेकिन उन्हें ओवेल्यूएशन पीरियड के बारे में जानकारी नहीं होती है. जिसकी वजह से महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती है.

कई कपल ऐसे हैं जो कि प्रेग्नेंसी प्लान करते हैं, लेकिन उन्हें ओवेल्यूएशन पीरियड के बारे में जानकारी नहीं होती है. जिसकी वजह से महिलाएं कंसीव नहीं कर पाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
physical relation  (1)

physical relation

प्रेग्नेंसी के लिए हर महिला को ओवेल्यूशन पीरियड का ध्यान रखना काफी जरूरी है. लेकिन अगर इसके साथ इंटीमेट होने का समय सही हो तो प्रेग्नेंसी के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन सा टाइम आपकी बॉडी हार्मोनल तरीके से रेडी है. ऐसा कौन सा समय है जब सेक्स हार्मोन पीक पर हो और प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ जाते है. आमतौर पर महिलाओं के ओवेलुएशन पीरियड से प्रेग्नेंसी को जोड़ा जाता है. लेकिन इसके साथ ही पुरुषों के टेस्टेस्टेरोन लेवल का भी पीक पर होना जरूरी है. इसलिए जल्दी प्रेग्नेंसी के लिए दिन और रात जैसे समय का ध्यान रखना भी कई बार प्रेग्नेंसी के चांस को बढ़ा देता है. आइए आपको बताते हैं. 

क्या कहती है रिसर्च

Advertisment

रिसर्च की बात करें तो उसके मुताबिक महिलाओं और पुरुषों के सेक्स हार्मोन के ज्यादा एक्टिव होने का समय अलग-अलग बताया गया है. वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ मोडेना की रिसर्च के मुताबिक पुरुषों में स्पर्म की मोर्टैलिटी और क्वांटिटी शाम के समय ज्यादा होती है. वहीं महिलाओं में लिबिडो का हाई लेवल रात 10 बजे से 1 बजे तक होता है. 

ये टाइम है परफेक्ट

स्टडी के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे से पहले इंटीमेट होने पर प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ जाते हैं. इस टाइम पर पुरुषों में फर्टिलिटी रेट हाई होता है. वहीं सुबह के वक्त पुरुषों के सीमन की क्वालिटी पूरे दिन के मुताबिक ज्यादा अच्छी होती है. वहीं सुबह के टाइम सेक्स से प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ने के साइंटिफिक रीजन के साथ ही कुछ प्रैक्टिकल रीजन भी हैं.

ये है रीजन

सुबह के टाइम महिला और पुरुष दोनों का शरीर पूरी तरह से रिलैक्स होता है. जिसकी वजह से हार्मोन स्थिर होते हैं और प्रेग्नेंसी के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं. दूसरी तरफ रातभर की नींद के बाद महिला और पुरुष दोनों में स्ट्रेस का लेवल कम होता है. जिसकी वजह से बॉडी में हार्मोन का लेवल बैलेंस होता है. सुबह के वक्त महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में मौजूद म्यूकस की क्वालिटी अच्छी होती है और पुरुषों में स्पर्म की मोर्टेलिटी भी तेज होती है. जिसकी वजह से प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पहले बच्चे के बाद कब करना चाहिए दूसरा बेबी, WHO ने दिया जवाब

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यौन संबंध making physical relationship Physical Relation best time to intimate ovaluation periods Pregnancy Best time for sex relationship tips lifestyle News In Hindi
Advertisment