Periods में बाल धोने चाहिए या नहीं? जानिए एक्सपर्ट की राय

अक्सर आपने सुना होगा कि कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बाल धोने से मना किया जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है और इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है. आइए आपको बताते है.

अक्सर आपने सुना होगा कि कई महिलाओं को पीरियड्स के दौरान बाल धोने से मना किया जाता है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है और इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है. आइए आपको बताते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
periods

periods

21वीं सदी में भी कई महिलाएं पीरियड्स के बारे में खुलकर बात नहीं करती है. इसे अब भी कई जगह पर टैबू समझा जाता है. वहीं पीरियड्स के टाइम अक्सर आपने कई महिलाओं से सुना होगा कि उनके घर में पीरियड्स में बाल धोने की मनाही होती है. वहीं महिलाएं इस बात का सदियों से पालन भी कर रही हैं. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है और एक्सपर्ट की इसपर क्या राय है. आइए आपको बताते हैं. 

क्या बाल धोने चाहिए

Advertisment

इस पर एक्सपर्ट ने बताया कि दरअसल, पीरियड्स का ब्लड बाहर निकलने के लिए शरीर में गर्मी होना काफी जरूरी है. वहीं अगर गर्माहट नहीं होगी तो फिर पीरियड ब्लड सही से बाहर नहीं निकल पाएगा और जिस वजह से वो शरीर में ही जमा हो जाएगा. जिससे कि महिलाओं के शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं. इसी वजह से पीरियड्स में बाल धोने के लिए मना किया जाता है.

ठंडा पानी देता है दिक्कत

वहीं कई लोगों का मानना है कि पीरियड्स के दौरान बाल धोने से फर्टिलिटी या फिर बच्चेदानी पर असर पड़ता है, लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक इससे बॉडी टेंपरेचर और ब्लड फ्लो पर असर पड़ता है, लेकिन इसका फर्टिलिटी या फिर बच्चेदानी से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं अगर आप हल्के गर्म या फिर गुनगुना पानी का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी. 

धार्मिक कारण

धार्मिक रूप से भी कई घरों में पीरियड्स के दौरान बाल धोना वर्जित माना गया है. दरअसल इसके पीछे सामाजिक कारण ज्यादा जिम्मेदार होते हैं. अब पहले के जमाने में गर्म पानी की उतनी सुविधा थी नहीं. कई महिलाएं तो नदी के ठंडे पानी में ही नहाया करती थीं. ऐसे में शरीर का तापमान मैनेज रहे, इस वजह से भी शायद ये नियम बना दिया गया हो. इसके अलावा साफ-सफाई भी एक अन्य वजह हो सकती है.

ये भी पढ़ें- पिंपल फोड़ने वाले हो जाएं सावधान, वरना डैमेज हो सकता है ब्रेन

ये भी पढ़ें- फैशन के लिए नहीं बल्कि हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है बिंदी, जानिए इसके बेनिफिट्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

heavy periods hair wash during periods bath during periods periods lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment