/newsnation/media/media_files/2025/08/26/popping-pimple-2025-08-26-16-17-20.jpg)
Popping Pimple
हाल ही में एक महिला ने बताया कि उनके चेहरे पर पिंपल हो गया था. जिसके बाद उसने उस पिंपल को फोड़ दिया. जिससे की उसको ब्रेन इंजरी हो गई. उन्होंने जो किया वो उनके चेहरे के "ट्रायंगल ऑफ डेथ" वाले हिस्से में एक दाने को नुकसान पहुंचाना था, जो कि बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए है. यह इतना बढ़ गया कि उस महिला को इमरजेंसी रूम में लेकर जाना पड़ा. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
क्या है ट्रायंगल ऑफ डेथ
यह चेहरे का वो हिस्सा है जो कि दोनों भौंहों के बीच से शुरू होता है और नाक की दोनों साइड और ऊपरी होंठ को अच्छे से कवर करता है. जिसे की ट्रायंगल ऑफ डेथ कहा जाता है क्योंकि इस हिस्से से नसें जुड़ती हैं जो कि दिमाग तक जाती हैं. वहीं यह सीधे ब्रेन तक पहुंच सकता है.
पिंपल फोड़ने से हो सकता है ये खतरा
जब भी हम फुंसी या पिंपल को फोड़ते हैं, तो वहां मौजूद बैक्टीरिया त्वचा के अंदर या फिर रक्त प्रवाह में घुस सकते हैं. वहीं चेहरे के इस हिस्से की नसें ब्रेन की साइनस से जुड़ी होती हैं. संक्रमण फैलने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
ब्रेन की नसों में खून का थक्का जम सकता है.
दिमाग में मवाद भर सकता है.
ब्रेन की झिल्ली में सूजन आ सकती है.
क्या है इसके लक्षण
तेज सिर दर्द होना
आंखों के आसपास सूजन या दर्द
तेज बुखार होना
देखने में धुंधलापन लगना
चक्कर आना या बेहोशी जैसा लगना
कैसे करें बचाव
पिंपल को खुद से फोड़ने से बचें.
साफ-सफाई का ध्यान रखें.
पिंपल में दर्द या सूजन हो तो डॉक्टर को दिखाएं.
चेहरे को बार-बार हाथों से ना छुएं, खासकर नाक और होंठ के आस-पास छूने से बचें.
हो सकता है जानलेवा
पिंपल फोड़ने के बाद तुरंत कोई बड़ा रिस्क नहीं होता है. लेकिन अगर इंफेक्शन ज्यादा बढ़ जाएं तो दिक्कत गंभीर हो जाती है. वहीं बहुत ही कम केस में यह सेप्टिक कैवर्नस साइनस थ्रॉम्बोसिस हो सकता है. जिससे खून का थक्का ब्रेन तक पहुंच जाता है. इसके बाद ब्रेन एब्सेस, आंखों की मसल्स काम करना बंद कर देना, मेनिन्जाइटिस, स्ट्रोक या यहां तक कि निमोनिया जैसी हालत भी बन सकती है. पहले ये बीमारी लगभग मौत की वजह बन जाती थी, लेकिन अब ऐंटिबायोटिक्स की वजह से इसका इलाज संभव है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.