अब नए ड्रेस कोड में दिखेगा नर्सिंग स्‍टाफ, ICU-लेबर रूम में पहनना होगा स्क्रब सूट

Nurses New Dress Code: नर्सिंग स्टाफ का ड्रेस कोड बदलने जा रहा है. अब आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम जैसे इनडोर ड्यूटी करने के लिए स्क्रब सूट पहनना होगा.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-12 at 12.38.19 PM

Nurses New Dress Code

Nurses New Dress Code: जब भी हम किसी अस्पताल में इलाज के लिए जाते हैं तो वहां पहुंचते ही वहां का स्टाफ हमें अपने ड्रेस कोड के चलते दूर से ही पहचान में आ जाता है.  अस्पताल की नर्स हमें सफेद रंग की ड्रेस में नजर आती थी, लेकिन अब ओडिशा में नर्सिंग स्टाफ का ड्रेस कोड बदलने जा रहा है. अब आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम जैसे इनडोर ड्यूटी करने के लिए स्क्रब सूट पहनना होगा. सामान्य वार्डों और इमरजेंसी सेवाओं में लगे सभी पुरुष नर्सिंग अधिकारी ड्रेस कोड के साथ गहरे नेवी ब्लू रंग के औपचारिक पतलून पहनेंगे. वर्दी पर स्टाफ का नाम भी होगा. 

Advertisment

नर्सिंग स्टाफ का अब ये होगा नया ड्रेस कोड 

ओडिशा सरकार ने राज्य में नर्सिंग सेवा कैडर के महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों के ड्रेस कोड में बदलाव करने का फैसला किया है. बीते सोमवार को राज्‍य की बीजेपी सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग कर्मचारियों के लिए अलग-अलग रंग के ड्रेस कोड के साथ छह ड्रेस पैटर्न को मंजूरी दे दी है. अब तक वहां महिला नर्सिंग कर्मचारी सफेद साड़ी या सफेद एप्रन पहना करती थी. अब स्टाफ हल्‍का बैंगनी व लेवेंडर कलर सहित सियान नीले रंग के ड्रेस में नजर आएगा. 

सीनियरिटी के हिसाब से तय होगा ड्रेस का रंग 

ओडिशा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग निदेशक को हाल ही में जारी एक पत्र के अनुसार नर्सिंग स्‍टाफ की सीनियरिटी के हिसाब से उनकी ड्रेस का रंग तय किया गया है. पत्र में बताया गया है कि नर्सिंग अधिकारी और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी (महिला) हल्के लैवेंडर रंग की पोशाक पहनेंगी, जबकि सहायक नर्सिंग अधीक्षक (एएनएस) अब सियान नीले रंग की पोशाक पहनेंगे. 

एप्रन में दिखेगा ये बदलाव

जानकारी के मुताबिक डिप्टी नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (डीएनएस) और नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (एनएस) के लिए ड्रेस का रंग सफेद होगा. सफेद एप्रन के कॉलर नेक वाले हिस्से पर गहरे बैंगनी रंग का बॉर्डर होगा.

ऑपरेशन थिएटर में पहनना होगा स्‍क्रब सूट

नियम के मुताबिक नर्सिंग स्टाफ को अब आईसीयू, ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम जैसे इनडोर ड्यूटी करने के लिए स्क्रब सूट पहनना होगा. महिला नर्सिंग अधिकारी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और सहायक नर्सिंग अधीक्षक सामान्य वार्डों और इमरजेंसी सेवाओं के लिए साड़ी या सलवार-कमीज पहन सकते हैं, जबकि डीएनएस और एनएस कैडरों को ऐसी ड्यूटी के लिए केवल साड़ी पहनने के लिए कहा गया है.

वर्दी पर होगा नाम 

जानकारी के मुताबिक सामान्य वार्डों में सभी एएनएस, डीएनएस और एनएस को पूरी आस्तीन का एप्रन पहनना होगा.  रैंक के बावजूद कैडर के सभी अधिकारियों की वर्दी पर उनका नाम और पदनाम अंकित होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : Male Infertility: बच्चा पैदा करने के लिए पुरुष को क्या करना चाहिए? यहां जानिए जवाब, जल्दी मिलेगी बाप बनने की खुशी

नर्स का नया ड्रेस कोड Latest Medical news Odisha Hospital Nurseing Staff Dress Pictures Nurses New Dress Look Odisha Nurses New Dress Code
      
Advertisment