विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के प्रमुख माइकल रयान ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात पर ध्यान दिया कि कजाखस्तान में अज्ञात न्यूमोनिया की बीमारी सामने आयी है. हाल ही में कजाखस्तान में न्यूमोनिया के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन स्थानीय संस्थाओं के साथ सहयोग करके इसकी जांच-पड़ताल कर रहा है.
और पढ़ें: बारिश में भीगने से आपके बच्चों को हो सकता है निमोनिया, इन 5 चीजों के उपयोग से कर सकते हैं बचाव
माइकल रयान ने कहा कि कजाखस्तान में कोविड-19 (CoronaVirus Covid-19) के पुष्ट मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते सात दिनों में दस हजार से अधिक पुष्ट मामलों की रिपोर्ट दी गयी. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन वहां न्यूक्लिक एसिड परीक्षण करने की शर्त व गुणवत्ता का अध्ययन कर रहा है. कुछ अज्ञात न्यूमोनिया के मामले शायद कोविड-19 मामले हैं.
माइकल रयान ने इस पर भी बल दिया है कि एटिपिकल निमोनिया शायद किसी समय पर किसी स्थल में मौजूद होगा. इसलिये हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन के ख्याल से कजाखस्तान में मौजूद अज्ञात न्यूमोनिया शायद कोविड-19 है.
Source : IANS