जिम करने के बाद तुरंत पीना चाहिए पानी या नहीं, जानें यहां

मानव शरीर का 70 फीसदी भाग पानी से बना है. शरीर में पानी की कमी (Dehydration) होने पर दिल में जलन, सिर दर्द, बैक पेन, कमजोरी होती है.

मानव शरीर का 70 फीसदी भाग पानी से बना है. शरीर में पानी की कमी (Dehydration) होने पर दिल में जलन, सिर दर्द, बैक पेन, कमजोरी होती है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
drink water

बाद तुरंत पीना चाहिए पानी या नहीं( Photo Credit : donatmg)

आजकल की लाइफस्टाइल में खुद को हाइड्रेट रखना सबसे पहला और ज़रूरी काम है. मानव शरीर का 70 फीसदी भाग पानी से बना है. शरीर में पानी की कमी (Dehydration) होने पर दिल में जलन, सिर दर्द, बैक पेन, कमजोरी होती है. जब शरीर में पानी की कमी होती है तब थकावट, गला सूखना , और चक्कर आने लगता हैं. जब भी प्यास लगती है तब हम पानी पीते हैं. साथ ही जब एक्ससरसाइज के बाद भी पाने का सेवन लोग करते हैं क्योंकि उस वक़्त शरीर को पानी की ज़रुरत होती है. लेकिन क्या जिम और एक्ससरसाइज करने के बाद पानी पीना चाहिए या नहीं आइये जानते हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा है Migraine का खतरा, जानें बचाव और इसके लक्षण

 तुरंत बाद सबसे पहले शरीर के अंगों का ध्यान रखना चाहिए. देखना चाहिए कि शरीर की हालत कैसी है. जैसे गर्म चीज़ पर पीनी के छीटें मारो तो धुंआ उड़ता है वैसे ही शरीर गर्म में पाने पीयो तो अंगों को नुक्सान पहुँचता है. इसलिए थोड़ा 5 से 10 रुक कर पानी पीना चाहिए. 

जिम करने के बाद थोड़ा आराम करें. जब पसीना पूरी तरह निकल जाए और गर्मी लगनी बंद हो जाए तब पानी पीएं.
भूलकर भी एक सांस में एक ग्लास पानी नहीं गटकें. प्यास भले ही ज्यादा लगी हो, लेकिन पानी घूंट-घूंट लेकर ही पीएं.

पानी हमेशा बैठकर आराम से पीएं. खड़े होकर पानी पीने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

जानकरों और आयुर्वेद के अनुसार, सामान्य अवस्था में भी हमें चिल्ड पानी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. हमें पानी या तो उबालकर या रूम टेम्प्रेचर पर पीना चाहिए. जिम के बाद जब शरीर का खून अंगों में रहता है, तब ठंडा पानी पीने से हमें बहुत नुकसान हो सकता है. इन सब को मिला कर अगर एक बात कहें तो पाने आराम से घूँट घूँट करके पीना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- इस शहर में पानीपुरी की बिक्री पर लगा बैन, खाने के बाद लोग हुए हैज़ा बीमारी के शिकार

Source : News Nation Bureau

benefits of drinking water alkaline water benefits of water water health water and health
      
Advertisment