मिट्टी के बर्तनों में छुपा है चिड़चिड़ापन, बाल झड़ना, जैसी समस्याओं का राज़

आप जानते हैं कि मिट्टी के बर्तन में बना खाना हेल्थ के लिए किस तरह बेहतर है. पुराने ज़माने में जो दादा दादी खाना खाते थे और जिसमे बनाते थे वो सब आपके शरीर के लिए लाभदायक होता था.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
vbn

मिट्टी के बर्तनों में छुपा है चिड़चिड़ापन, बाल झड़ना, जैसी समस्याओं का रा( Photo Credit : cookforindia)

पुराने ज़माने में खाना मिट्टी के बर्तन में बनाया जाता था. मिट्टी के बर्तन में बना खाना हालांकि सबको पसंद भी खूब बात था और है. आज भी लोग बाजार में जाकर कुल्हड़ वाली चाय का मज़ा बड़े मज़े से लेते हैं. धीरे-धीरे समय बदला और किचन में एल्युमीनियम, स्टील और नॉन-स्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल होने लगा. इन बर्तनों की वजह से मेहनत तो कम हुई, लेकिन सेहत पर बुरा असर पड़ने लगा. स्वाद भी कहीं न कहीं फरक होने लगा. क्या आप जानते हैं की मिट्टी के बर्तन में बना खाना हेल्थ के लिए किस तरह बेहतर है. पुराने ज़माने में जो दादा दादी खाना कहते थे और जिसमे बनाते थे वो सब आपके शरीर के लिए लाभदायक होता था. आइये जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिनको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- एक कप कॉफी से दूर हो सकती है मर्दों की कमज़ोरी, जानिए कैसे

मिट्टी का बर्तन है सबसे अलग 

मिटटी के बर्तन में खाना पकाना मतलब आयल कम लगना. ये बर्तन कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम जैसे कई पौष्टिक तत्वों को खाने में बनाए रखते हैं. इसमें पकने वाले खाने की खुशबू लंबे समय तक बरकरार रहती है. खाने वाले के नाक में जन इसकी खुशबू जाती है तब दिमाग और खून की तेजी भी स्वस्थ होने लगती है. साथ ही ये बर्तन भारी न होने के अलावा इको फ्रेंडली होते हैं. हालांकि इन्हें से खरीदने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि इन पर पॉलिश न की गई हो. पेंट किये गए बर्तन आपकी सेहत को हानि पहुंचा सकते हैं. 

इस बर्तन की खासियत है कि इसमें पकने के बाद खाने का स्वाद बढ़ जाता है. मिट्टी की खुसबू और खाने का स्वाद जब दोनों मिलते हैं तो एक अलग ही स्वर्ग का स्वाद बन जाता है. इसमें पका खाना हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है. साथ ही इसमें बना खाना इम्युनिटी और पेट के लिए भी फायदेमंद होता है. बाजार में मिट्टी से बने कई तरह की हांडी, कड़ाही, कटोरदान, और तवा आसानी से मिल जाएंगे, तो आप इन्हे खरीद क्र इसमें लाजवाब और हेल्दी खाना पका सकते हैं. 

मिट्टी के बर्तन में दही जमाना है बेहतर

मिट्टी के बर्तन में जमा दही एक तो स्वाद में लाजवाब होता है, दूसरा कि दही गाढ़ी जमती है. दरअसल मिट्टी के बर्तन दूध में मिला पानी सोख लेता है, जिसकी वजह से दही गाढ़ा जमता है. एलकेलाइन बर्तन होने की वजह से इसमें जमने वाला दही असली और प्राकृतिक मिठास देता है. 

यह भी पढ़ें- इन 2 चीज़ों का एक साथ करें सेवन, सर्दियों में होंगे बहुत फायदे

इन बर्तनों का ट्रेंड लौटते ही अब लोगों में इसमें बने खाने का शौक भी बढ़ता जा रहा है. दम बिरयानी, मटन मसाला, केरल फिश करी, उंधियु , चिकन बिरयानी, फिश बिरयानी जैसे खान पान जो धीमी आंच पर पकाए जाते हैं, इन बर्तनों में अच्छे बनते हैं. धीमी आंच में पकने की वजह से, खाने के जलने या बर्तन में चिपकने की टेंशन नहीं रहती है और खाने का अलग स्वाद और इसमें नमी बरकरार रहती है. 

मिट्टी के बर्तन की देखभाल 

बर्तनों को धोने के लिए साबुत, लिक्विड या डिटर्जेंट का इस्तेमाल कभी न करें. ये सभी डिटर्जेंट बर्तनों के अंदर जम सकते हैं.
मसालों की महक खत्म करने के लिए बर्तन में पानी भरकर नींबू का रस और छिलका डालकर उबालें. 
गर्म बर्तन पर ठंडा पानी न डालें, इससे बर्तन में दरार आ सकती है और ये टूट सकता है. 
इसे हल्के गुनगुने पानी और सॉफ्ट स्क्रब से साफ करें.
खाना धीमी आंच पर ही बनाएं, ताकि बर्तन को कोई नुक्सान या कालक न बने. 
बर्तन के कालक को भी निम्बू से साफ़ किया जा सकता है. 

 

get rid of white hair health check health weakness of bones
      
Advertisment