/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/healthnews-45.jpg)
Tongue ulcers( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
अक्सर हम देखते है कि कुछ लोगों को जीभ के छाले हर कुछ दिन में होते रहते है. इसके पीछे पाचन तंत्र का गड़बड़ रहना, पेट साफ न होना और किसी का जूठा खाना भी बड़ा कारण है. ऐसे तो जीभ के छाले कुछ हफ्ते या 10 दिन में चले जाते है. लेकिन ये जब तक रहते है तब तक कुछ खान या पीने में काफी ज्यादा तकलीफ होती है. आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है, जिसे अपनाकर आप इसे जल्द ठीक कर सकते हैं.
और पढ़ें: इन सब्जियों और फलों का करें सेवन, लू से बचने के साथ-साथ आपकी बनी रहेगी सुंदरता
1. जीभ पर छाले से छुटकारा पाने के लिए आप तुलसी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. तुलसी की दो-तीन पत्तियां लें और उन पर नमक डालकर चबाएं. तुलसी का जो रस निकले उसे अंदर निगल लें. ये उपाय दिन में दो से तीन बार करें.
2. एक कप गर्म पानी में एक चम्मच नमक डालकर मिक्स करें. अब इस मिश्रण से कुल्ला करें. दिन में ऐसा कई बार करें.
3. थोड़ा-सा एलोवेरा जैल लें और उसे पांच मिनट के लिए छाले पर लगाएं. इसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. एलोवेरा जैल दर्द और सूजन को कम करता है.
4. एक कप गर्म पानी में लौंग के तेल की 3 से 4 बूंदें डालें और इस मिश्रण से कुल्ला करें. ये उपाय दिन में तीन से चार बार करना है.
5. हल्दी में थोड़ा या शहद या दूध मिलाकर अंगुली से छाले के ऊपर लगाएं. इसे कुछ मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us