सर्दी में होगी डबल टेंशन! फ्लू और कोरोना एक साथ होने से बढ़ेगा जान का खतरा

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पहले से ही तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अब आगे सर्दियों में और मुश्किल बढ़ सकती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

सर्दी में होगी डबल टेंशन! फ्लू और कोरोना एक साथ होने से बढ़ेगा खतरा( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप पहले से ही तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अब आगे सर्दियों में और मुश्किल बढ़ सकती है. कोरोना वायरस के साथ साथ सर्दियों में फ्लू की वजह से लोगों पर खतरा डबल होने वाला है. कोरोना और फ्लू की चपेट में एक साथ आने से मरीज की जान को ज्यादा खतरा हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट ने सर्दियों में दोहरा झटका लगने की चेतावनी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सावधान! कोरोना लोगों के Mental Health पर डाल रही है बुरा असर

'पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड' (PHE) की एक रिपोर्ट के अनुसार, को-इंफेक्शन से इंसान की मौत का खतरा डबल होने की पूरी संभावना होती है. दोनों इंफेक्शन के साथ मरीजों की जान को दोनों टेस्ट में नेगेटिव पाए जाने वाले व्यक्ति की तुलना में 6 गुना ज्यादा खतरा होता है.

रिपोर्ट के अनुसार, सर्दियों में लोग फ्लू से खुद को बचा नहीं पाए तो अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी. इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि मरीज को फ्लू है या कोविड-19 या दोनों. बता दें कि फ्लू एक वायरल इंफेक्शन होता, जो खांसने या छींकने से अन्य दूसरे लोगों में फैलता है. आप यह जानते हैं कि कोविड-19 की बीमारी भी ऐसे ही फैलती है. हालांकि फ्लू से संक्रमित मरीज लगभग एक हफ्ते में ठीक हो जाता है, मगर कोरोना मरीज की रिकवरी में लंबा समय लग जाता है.

यह भी पढ़ें: दांतों के पीलेपन से आप भी हैं परेशान? सिर्फ एक मिनट में पाएं सफेद चमकदार दांत

वायरल इंफेक्शन फ्लू ज्यादातर सर्दियों में फैलना शुरू होता है. लेकिन फिलहाल कोरोना के बारे में ये कहना मुश्किल है कि ये एक सीजनल बीमारी है, क्योंकि अभी तक हर मौसम में यह वायरस फैलता ही गया है. फ्लू और कोरोना के लक्षण लगभग एक जैसे ही हैं, इसलिए बिना मेडिकल जांच दोनों में फर्क ढूंढना काफी मुश्किल काम है.

Source : News Nation Bureau

Flu corona-virus
      
Advertisment