logo-image

दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 87.5 लाख से अधिक जा पहुंची

अमेरिकी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार पेइचिंग के समयानुसार 21 जून की सुबह साढ़े 6 बजे तक पूरी दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 87.5 लाख से अधिक हो गई है

Updated on: 21 Jun 2020, 08:31 PM

नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 85,25,042 तक पहुंची है, जो पिछले एक दिन से 1,38,980 अधिक है. दुनिया में मौत के मामलों की संख्या 4,56,973 जा पहुंची है. अमेरिकी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार पेइचिंग के समयानुसार 21 जून की सुबह साढ़े 6 बजे तक पूरी दुनिया में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 87.5 लाख से अधिक हो गई है और मौत के मामलों की संख्या 4.6 लाख से अधिक है.

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 20 जून की सुबह तक भारत में कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या 3.95 लाख से अधिक रही, जो दुनिया में चौथे स्थान पर रही. 12 जून से भारत में लगातार 9 दिनों तक हर दिन नए मामलों की संख्या 10,000 से अधिक बनी रही. वहीं अमेरिका फिर भी महामारी से सबसे गंभीर से प्रभावित देश बना है. अमेरिकी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार पेइचिंग के समयानुसार 21 जून की सुबह साढ़े 6 बजे तक अमेरिका में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 22,47,220 है और मौत के मामलों की संख्या 1,19,551 है.

यह भी पढ़ें-दुनिया अब पहले से कहीं ज्यादा योग की जरूरत महसूस कर रही है, कोविड-19 रोगियों को भी लाभ : मोदी

वहीं, अगर भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के बारे में बात करें तो यह संख्या 4 लाख 10 हजार से ज्यादा तक जा पहुंची है, वहीं 13 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3000 केस रिकॉर्ड हुए हैं. वहीं 63 मरीजों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना से 2175 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 59, 746 पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें-पूर्व सैन्यकर्मियों ने चीन के खिलाफ भरा दम, कहा-आदेश आए तो लड़ने के लिए तैयार

वहीं, 24 घंटे में 1719 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 33,013 लोग ठीक हुए. राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस 24,558 हैं. पिछले 24 घण्टे में हुए 18105 टेस्ट हुए हैं. किसी भी एक दिन में किए जाने वाले सैम्पल टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा. वहीं, दिल्ली की मंडोली जेल में 62 वर्षीय एक कैदी की कोरोना वायरस से मौत हो गयी है जो राष्ट्रीय राजधानी की जेल में इस महामारी से पहली मौत है. उसके बाद अधिकारियों ने बैरक में इस व्यक्ति के साथ रह रहे 28 अन्य कैदियों की जांच कराने का फैसला किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कंवर सिंह (62) की 15 जून को मृत्यु हो गयी और शनिवार को उसकी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई.