30 से 40 साल के लोग हो रहे हैं इस बीमारी का शिकार, समय रहते पहचाने लक्षण

ज्यादा तर ये समस्या 40 या 50 के बाद देखी जाती है. लेकिन आजकल ये समस्या 30 से 35 साल में भी होने लगी है.

ज्यादा तर ये समस्या 40 या 50 के बाद देखी जाती है. लेकिन आजकल ये समस्या 30 से 35 साल में भी होने लगी है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
knee

इस बीमारी का शिकार( Photo Credit : medicalnewstoday)

जिन लोगों को हमेशा हड्डियों से जुडी बीमारी रहती है उनको कभी कभी ये पता नहीं होता की ये बीमारी आगे चलकर बढ़ भी सकती है. ऑस्टियोआर्थराइटिस ( Osteoarthritis ) हड्डियों से संबंधित बीमारी है. ये समस्या जोड़ों की सेहत को प्रभावित कर गतिशीलता संबंधी समस्याएं पैदा कर सकती है. ज्यादा तर ये समस्या 40 या 50 के बाद देखी जाती है. लेकिन आजकल ये समस्या 30 से 35 साल में भी होने लगी है. आजकल युवाओं में भी इस तरह की समस्या देखी जा रही है. तो चलिए जानत हैं इसके क्या कारण है ताकि आप इस बीमारी से जल्द से जल्द निपट पाएं. 

यह भी पढ़ें- अगर है डायबिटीज तो ये खबर आपके लिए है ज़रूरी, होगा फायदा

35 से 45 वर्ष के लोगों को कर रहा प्रभावित

Advertisment

पहले ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या 55 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों में देखी जाती थी. लेकिन अब ये बीमारी 30 साल से ही शुरू हो रही है.  इसके पीछे कारण है बदलती जीवनशैली, मोटापा, अनियमित खान पान और कई घंटों तक एक जगह पर बैठना. इन सब आदतों के कारण ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या के मामले कम उम्र के लोगों में देखे जा रहे हैं. ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या होने पर जोड़ों (हाथों के जोड़, घुटने के जोड़, हिप्स के जोड़, स्पाइन आदि में खराबी आ जाती है.

ऑस्टियोआर्थराइटिस होने के आम कारण

लंबे समय तक बैठे रहना
कुछ भारी सामान को उठाना
जोड़ों के क्षतिग्रस्त होने के कारण
डायबिटीज की समस्या होने के कारण
गलत लाइफस्टाइल 

ऑस्टियोआर्थराइटिस के लक्षण -

असहजता (Discomfort)
जोड़ों में सूजन हो जाना
बीमार हो जाना
डिप्रेशन की समस्या हो जाना
जोड़ों में दर्द होना 
थकान होना आदि

यह भी पढ़ें- सावधान ! अगर आ रही है खांसी तो तुरंत कराएं जांच, कहीं ये बीमारी तो नहीं

Source : News Nation Bureau

latest health news trending news Health News In Hindi osteoarthritis trending health news knee osteoarthritis osteoarthritis treatment what causes osteoarthritis
Advertisment