अब इलायची करेगी Breast Cancer का इलाज, स्टडी में हुआ खुलासा, जानिए चौकाने वाले गुण

बीते सालों में बॉलीवुड सितारों को भी इस बीमारी से जूझते हुए देखा गया था. ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगभग 10-15 प्रतिशत केस ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (TNBC) के होते हैं.

बीते सालों में बॉलीवुड सितारों को भी इस बीमारी से जूझते हुए देखा गया था. ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगभग 10-15 प्रतिशत केस ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (TNBC) के होते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
breast cancer

जानिए चौकाने वाले गुण ( Photo Credit : newsbyte)

दुनिया में अक्सर ब्रेस्ट कैंसर( Breast Cancer) के मामले देखे जाते हैं. बीते सालों में बॉलीवुड सितारों को भी इस बीमारी से जूझते हुए देखा गया था. ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में लगभग 10-15 प्रतिशत केस ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (TNBC) के होते हैं. इलाज के मामले में भी ब्रैस्ट कैंसर सबसे कठीन होता है.  टीएनबीसी का इलाज करना इतना कठिन इसलिए होता है, क्योंकि इस रोग में कोशिकाएं तीन घटकों- एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन रिसेप्टर्स, और HER2 प्रोटीन के लिए टेस्ट में नेगेटिव होती हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब कोरोना वैक्सीन के जरिए होगा दिल से जुड़ी बीमारियों का इलाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार  इस बात का सबूत पेश किया कि इलायची में एक प्राकृतिक कम्पाउंड होता है, जो ब्रैस्ट कैंसर के इलाज में फायदेमंद साबित हुआ है.  इलायची में ब्रेस्ट, प्रोस्टेट और कोलोरेक्टल कैंसर से लड़ने वाले गुण पाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा गया की औषधीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए और भारतीय व्यंजनों में कई वर्षों से इलायची का उपयोग करने को लेकर हमने PD-L1/MRf2 एक्सिस पर इसके प्रभाव की जांच करने का निर्णय लिया.’ PD-1 और PD-L1 T कोशिकाओं को अन्य कोशिकाओं पर हमला करने से रोकने के लिए एक साथ जोड़ देती हैं और इस तरह कैंसर शरीर में फैल जाता है.

कैंसर का इलाज करते समय PD-L1 को PD-1 कोशिकाओं के साथ आने से रोका जाता है. जानकारों के अनुसार इसके लिए Avelumb (Bavencio) और Atezolizumab (Tecentriq) दो इम्यूनोथेरेपी दवाएं हैं, जो इस काम में मदद करती हैं और कैंसर के इलाज में फायदेमंद मानी जाती हैं. 

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद के अनुसार प्रेग्नेंट महिलाएं 1 से 9 महीनो तक डाइट में खाएं ये चीज़ें, होगा फायदेमंद

Source : News Nation Bureau

trending news symptoms of breast cancer breast cancer care breast cancer awareness latest health news how to treat breast cancer health check breast cancer treatment breast cancer
Advertisment