/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/22/ba4-50.jpg)
BA.5 से लोग हो रहे संक्रमित ( Photo Credit : file photo)
देश में जहां कोरोना वायरस की लहर ने लोगों को परेशान कर रखा था वहीं अब कोरोना का एक और नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. भारत में SARSCOV-2 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि रविवार को हुई जब सरकार ने पिछले 24 घंटों में 2,226 नए कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है. जानकरों के मुताबिक रविवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविद -19 मामलों की कुल संख्या 4,31,36,371 तक पहुंच गई है, जबकि सक्रिय मामले 14,955 हो गए हैं. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि 65 ताजा मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,413 हो गई.
यह भी पढ़ें-Diabetes के मरीज़ों को इस तरह के खाने चाहिए तेल और मसालें, शुगर होगा कंट्रोल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक INSACOG ने भारत में #COVID19 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि की है.
INSACOG confirms BA.4 & BA.5 variants of #COVID19 in India. pic.twitter.com/YJsoSuLt5f
— ANI (@ANI) May 22, 2022
पिछले साल भी लोगों से यही अपील थी कि 2 गज की दूरी के साथ वह अपने आस पास साफ़ सफाई रखें. साथ ही अपनी इम्यूनिटी बूस्ट रखें. साथ ही अगर मरीज़ों की बात करें तो दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 365 नए कोविड -19 मामले, 530 ठीक होने और एक के मौत की खबर सामने आई है.
यह भी पढ़ें- Kerala में Tomato Flu की दस्तक, जानिए बच्चों का कैसे करें बचाव
Source : News Nation Bureau