Advertisment

घी और नींबू को मिलाने से सेहत और स्किन को होते हैं गजब के फायदे

शायद कम ही लोगों को पता होगा कि आयुर्वेद में नींबू और घी का एक साथ सेवन करने की सलाह दी जाती है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
ghee

स्किन को होते हैं गजब के फायदे ( Photo Credit : ginsociety)

Advertisment

घी और नींबू खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. घी को दाल या किइस भी सब्जी में डाल कर खाने से खाने का स्वाद दो गुना हो जाता है. ये शरीर की बहुत सी परेशानियों को दूर करने में हमारी मदद करता है, नींबू वजन कम करने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद करता है. शायद कम ही लोगों को पता होगा कि आयुर्वेद में नींबू और घी का एक साथ सेवन करने की सलाह दी जाती है. इन दोनों के सेवन से डाइजेस्टिव सिस्टम भी अच्छा रहेगा और पेट से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. तो चलिए जानते हैं घी और नींबू के सेवन से क्या क्या हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- दांत और मसूड़ों में दर्द से निकल गई है जान, तो इन घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

वजन कम - देसी घी और नींबू का मिश्रण वजन घटाने में भी फायदेमंद होता है. इसका सेवन आप दाल में कर सकते हैं. वहीं, सुबह उठकर गर्म पानी के साथ नींबू और घी का मिश्रण पिएं, नियमित रूप से इस रुटीन को फॉलो करने से शरीर का वजन कंट्रोल हो सकता है. 

बालों का झड़ना कम - नींबू और घी का एक साथ इस्तेमाल करने से झड़ते बालों की परेशानी दूर हो सकती है. इसके लिए 1 कटोरी में घी लें इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डाल लें इसके बाद मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं. फिर कुछ घंटों बाद अपने बालों को धो लें, इससे आपके बाल की डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी. 

चेहरा साफ होता है- नींबू और देसी घी का मिश्रण दाग-धब्बों की परेशानी दूर होती है. इसके लिए देसी घी की कुछ बूंदे लें. अब इसमें नींबू का रस मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं इससे दाग-धब्बों की परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.

पेट की गैस से राहत- कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक  इससे कब्ज की परेशानी दूर हो सकती है यह आंत और पित्त रोग को दूर करने में कारगार होता है. कब्ज की परेशानी होने पर गर्म पानी के साथ 1 चम्मच घी और नींबू का रस मिक्स करके पिएं इससे कब्ज या गैस की समस्या दूर होगी. 

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह उठते ही पीते हैं चाय, तो सेहत पर मंडरा सकता है खतरा, जानें क्यों

Source : News Nation Bureau

health benefits of ghee Lemon benefits latest health news trending health news Skin Care health check lemon and ghee benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment