Coronavirus Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में मिले 27,176 संक्रमित; 284 की मौत

Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल, 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है.

Coronavirus Update: बीते 24 घंटों में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल, 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona Virus

करोना के नए मामलों में फिर इजाफा हुआ है( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इलाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 27 हजार 176 मरीज मिले और 284 संक्रमितों की मौत हुई. फिलहाल, 3 लाख 51 हजार 87 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 मरीजों की पहचान हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 से कोई मौत दर्ज नहीं की गई जबकि 38 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. दिल्ली में संक्रमण दर (कुल जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) 0.05 प्रतिशत रही.

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 14 सितंबर तक देशभर में 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 61.15 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 16 लाख  10 हजार कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.62 फीसदी है. एक्टिव केस 109 फीसदी हैं. 

यह भी पढ़ेंः गुजरातः भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में 21-22 मंत्री हो सकते हैं, आज हो सकता है शपथ ग्रहण

केरल में भी कम हो रहा है संक्रमण
केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,876 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 44,06,365 हो गई. राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान रोजाना संक्रमण के लगभग 30 हजार या उससे अधिक मामले सामने आ रहे थे, लेकिन उसके बाद संक्रमण में कमी आई है. बीते 24 घंटे में 129 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 22,779 हो गई. 

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 497 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 25 लाख 22 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 51 हजार 087 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ेंः आज लांच हो रही वाहनों की BH Series नंबर प्लेट, जानें लोगों को कैसे होगा फायदा 

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार 755
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार 171
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 51 हजार 087
कुल मौत- चार लाख 43 हजार 497
कुल टीकाकरण- 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार डोज दी गई

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment