दुनियाभर में कोरोना के मामले 12.46 करोड़ के पार, भारत में 53500 नए केस

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.46 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.46 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना केस, भारत में 53500 नए मामले

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना केस, भारत में 53500 नए मामले( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.46 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27.4 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 124,688,146 और 2,742,974 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 3,00,09,386 मामलों और 5,45,237 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,220,011 मामलों और 300,685 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन आज.. शाह, योगी और मिथुन करेंगे रैली

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,734,058), रूस (4,433,364), फ्रांस (4,374,770), ब्रिटेन (4,326,645), इटली (3,440,862), स्पेन (3,234,319), तुर्की (3,091,282), जर्मनी (2,709,872), कोलम्बिया (2,353,210), अर्जेटीना (2,269,877), मेक्सिको (2,203,041) और पोलैंड (2,120,671) हैं. कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 199,627 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- भारत कोरोना वैक्सीन के निर्यात को नहीं देगा विस्तार, घरेलू मांग पहले

इस बीच, 50 हजार से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (1,60,441), ब्रिटेन (1,26,621), इटली (1,06,339), रूस (94,624), फ्रांस (93,083), जर्मनी (75,341), स्पेन (73,744), कोलंबिया (62,394), ईरान (62,045), अर्जेंटीना (54,946), दक्षिण अफ्रीका (52,372), पेरू (50,474) हैं.

ये भी पढ़ें- कमोडिटी आम आदमी को बड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें नई रेट लिस्ट

बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस की वापसी लगातार खतरनाक और खौफनाक होती जा रही है. भारत में बीते 24 घंटों में कोरोनावायरस के 53,500 नए मामले सामने आए हैं. देशभर में कोविड-19 की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य के रूप में सामने आया है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 31,855 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,254 नए मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में सबसे ज्यादा 5 राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हैं. यहां क्रमशः 2564881, 1105467, 971647, 894044, 868367 कुल मामले दर्ज हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत के कोरोना के 53,500 नए मामले
  • दुनियाभर में कुल मरीजों की संख्या 12.46 करोड़ के पार
covid-19 corona-virus coronavirus Coronavirus New Cases Total Cases of Coronavirus
      
Advertisment