बार-बार पानी पीने की आदत को न करें नज़रअंदाज़, हो सकता है यह खतरा

अगर आपको भी बार बार प्यास लगती है तो इस आदत को नज़र अंदाज़ करना आपको भारी पड़ सकता है. कैसे आइये जानते हैं.

अगर आपको भी बार बार प्यास लगती है तो इस आदत को नज़र अंदाज़ करना आपको भारी पड़ सकता है. कैसे आइये जानते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
bnvmvhnj

बार-बार पानी पीने की आदत को न करें नज़रअंदाज़( Photo Credit : drip drop)

सर्दियों में अक्सर कभी-कभी प्यास ज्यादा लगती है. जब भी शरीर को पानी की ज़रुरत होती है हमें प्यास लगती है. लेकिन जब बार-बार प्यास हो तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में किसी ज़रूरी विटामिन्स की कमी है और आपके शरीर को जल्द कोई बीमारी घेरने वाली है. अगर आप भी इसे नज़र अंदाज़ कर रहे हैं तो यह गलत है. जल्दी-जल्दी प्यास लगने के कई कारण हो सकते हैं. बार-बार प्यास लगती है तो हेल्थ से संबंधित कई परेशानियों के कुछ गंभीर संकेत हो सकते हैं. 

Advertisment

यह भी पढे़ं- क्या सर्दियों में नहाने से हो सकता है ब्रेन हैमरेज का खतरा, जानें यहां

मुंह सूखना

जब आपका मुंह सूखा लगने लगे तो आपको बार-बार प्यास लग सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि मुंह में ग्लैंड स्लाइवा नहीं बना पाता है.दवा खाने से भी कभी कभी ग्लैंड बंद हो जाता है. इसके अलावा कैंसर जैसी कुछ बीमारियों के कारण भी मुंह सूख जाता है. अगर मुंह में स्लाइवा है तो सांस की बदबू, स्वाद में बदलाव , मसूड़ों में दिक्कत, दांत पर लिप्सटिक का रंग चढ़ना जैसे कई और कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से बार-बार प्यास आपको लगती है. 

चक्कर आना

जब आपको ज्यादा चक्कर आ रहा हो तब भी आपको बार-बार प्यास लगती है. इसके अलावा यदि आप बहुत ज्यादा थके हुए हैं या बहुत ज्यादा कमजोर हैं तो  भी बार-बार प्यास लगती है.

यह भी पढे़ं- Health : SRK की सलाह पर खुद को कुत्ते के साथ बंद किया था Kapil Sharma ने

हाइपरकैल्शिमिया

हाइपरकैल्शिमिया (Hypercalcemia) का मतलब है कि कैल्शियम की मात्रा ज्यादा खून में हो जाए. हाइपरकैल्शिमिया के कारण कई और परेशानियां सामने आती हैं.

डायबिटीज

अगर आपको बार बार प्यास लग रही हैं तो आप डायबिटीज के पेशेंट हो सकते हैं. 

यह भी पढे़ं- सावधान : सर्दियों में इन कपड़ों से हो सकती है एलर्जी, इन 5 बातों का रखें ख़ास ख्याल

Source : News Nation Bureau

cancer Winter Care health check lifestyle vediodio
      
Advertisment