Advertisment

ऑफिस में बैठकर भूल से भी न करें ये गलतियां, शरीर में होगी ये परेशानी

अक्सर सही से न बैठना, ज्यादा चाय पीना, ज्यादा टेंशन लेना आदि. कई सारी बीमारियों को बुलावा देता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
offce

शरीर में होगी ये परेशानी ( Photo Credit : verywellhealth)

Advertisment

ऑफिस में बैठे बैठे कभी कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिसके चलते लोगों का वजन बढ़ जाता है. अक्सर सही से न बैठना, ज्यादा चाय पीना, ज्यादा टेंशन लेना आदि. कई सारी बीमारियों को बुलावा देता है. ऑफिस ज्वॉइन करते ही कुछ लोगों में वेट गेन की प्रॉब्लम देखी जाती है. घंटों बैठकर काम करने की वजह से बॉडी का शेप बदलने लगता है. ये दिक्कत लॉकडाऊन में ज्यादा हुई है. आइए जानते हैं कि किन आदतों की वजह से ऑफिस हमारा वजन बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- घर में कीड़े और मच्छरों से हैं परेशान, तो इन पौधों की ले मदद

ऑफिस में वजन बढ़ने की वजह

जंक फूड खाना
डेस्‍क पर बिजी रहने की वजह से लोग कई बार चिप्‍स, फ्राई, कुकीज, सैंडबिच, बर्गर जैसे जंक फूड का सेवन करते हैं. जिसके कारण शरीर में कैलोरी बढ़ने लगती है और चर्बी ज्यादा तेजी से चढ़ती है. 

 सही समय पर नहीं खाना
ऑफिस के काम में बिजी होने की वजह से अक्‍सर लोग अपना लंच स्किप कर देते हैं. जिससे समय पर लंच करना बदलता रहता है. जिससे वेट गेन हो जाता है. इसलिए समय पर वेट गेन करें. 

जल्दी-जल्दी खाना
काम खत्‍म करने के चक्‍कर में अक्‍सर हम जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं. ऐसे में खाना जल्दी नहीं पचता, और पेट में जमा रह जाता है. 

डेस्क से चिपके रहना
अगर आप एक ही जगह घंटों बैठे रहेंगे तो इससे आपके शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होगी और वजन बढ़ता रहेगा. ऐसे में ज़रूरी है कि आप हर घंटे थोड़ा चलते फिरते रहें और शरीर को एक्टिव रखें.

 तनाव है वजह
ऑफिस में काम का स्ट्रेस लंबे समय तक रहता है, तो इसलिए काम आराम से निपटाएं, और टेंशन न लें. इससे आपका वजन कंट्रोल में रहेगा. 

यह भी पढ़ें- शंख बजाने से शरीर की इन बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, कोरोना में भी आया काम

Source : News Nation Bureau

weight loss tips fast weight loss Weight Loss Exercise best weight loss tips weight loss diet how to lose weight yoga weight loss
Advertisment
Advertisment
Advertisment