मॉनसून में बढ़ रहा डेंगू का खतरा! जानें क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव

डेंगू से सावधान, मानसून के इस मौसम में लगातार इसका खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में आइये जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव...

डेंगू से सावधान, मानसून के इस मौसम में लगातार इसका खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में आइये जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
dengue fever

dengue-fever( Photo Credit : google)

मानसून में बढ़ा डेंगू का खतरा! पूरे देशभर में मूसलाधार मानसून ने हाहकार मचा रखा है. आसमानी आफत से सड़कों पर समुद्र और घरों में तबाही का मंजर ला दिया है. लोग परेशान हैं और राहत की आस में दिन काट रहे हैं. इसी बीच एक और खतरा हम पर मंडराने लगा है, जिसका सही वक्त पर अगर उपचार नहीं किया, तो मौत का कारण भी बन सकता है... जी हां, हम बात कर रहे हैं डेंगू की. बारिश के इस मौसम में संक्रमण की संभावनाएं हावी होने लगती है, जिनमें सबसे गंभीर बीमारी है डेंगू की... तो फिर आइये जानें आखिर क्या है डेंगू का लक्षण और क्या है बचाव के तरीके.

Advertisment

हमें मालूम है कि डेंगू मच्छरों से फैलता है, इसलिए जरूरत है ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की. होता दरअसल ये है कि बारिश की वजह से जगह-जगह गंदा पानी जमा होने लगता है, जो धीरे-धीरे मच्छरों का प्रजनन का स्थल बन जाता है. ऐसे में अगर इस तरह का दूषित पानी आपके आसपास मौजूद होता है, तो आप पर भी मच्छर से पनपने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. ध्यान रहे कि डेंगू वायरस संक्रमित एडीज मच्छरों के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है, जो काफी ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में इससे बचाव करें.

 ये भी पढ़ें: International Essential Oils Day: क्यों मनाते हैं एसेंशियल ऑयल डे, इसके फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

ये हैं डेंगू के लक्षण...

डेंगू के कुछ लक्षण आम बुखार की तरह ही होते हैं, जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, थकान हालांकि ये स्थिति जब गंभीर हो जाती है, तो एक बार डाॅक्टर से जरूर चेक कराएं. 

ये हैं बचाव के उपाय...

मच्छरों के प्रजनन क्षेत्रों को हटाएं
कीट नाशकों का प्रयोग करें
फुल स्लीव्स कपड़े पहनें
खिड़की दरवाजे बंद करें
बाहरी जाने से बचें
मेडिकल सहायता लें

HIGHLIGHTS

  • मानसून में डेंगू का खतरा 
  • क्या है डेंगू के बचाव 
  • क्या है डेंगू के लक्षण 

Source : News Nation Bureau

dengue dengue mosquito dengue fever dengue test dengue vaccines cure for dengue dengue test price about dengue fever
      
Advertisment