/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/04/coronaaa-78.jpg)
India reports 9,923 fresh cases( Photo Credit : File)
कोरोना वायरस भारत में थमता नजर नहीं आ रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में 9,923 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस बीच कोरोना के चलते 17 लोगों की मौत भी हुई हैं. इस समय देश में 79,313 सक्रिय मामले हैं, जो टेंशन बढ़ा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि पिछले 24 घंटों में मिले नए सक्रिय मामलों की संख्या उससे पहले के 24 घंटों के आंकड़ों से कम है, जो राहत की बात है. लेकिन सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी चौंकाने वाली है. इस बीच पिछले 24 घंटों में 7,293 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
#COVID19 | India reports 9,923 fresh cases, 7,293 recoveries and 17 deaths in the last 24 hours.
Active cases 79,313
Daily positivity rate 2.55% pic.twitter.com/AcHIh3KVY1— ANI (@ANI) June 21, 2022
ये भी पढ़ें: International yoga day 2022: सीएम योगी बोले- भारत को पीएम मोदी ने दिया ऋषि परंपरा का उपहार
बता दें कि सोमवार को मिले 12 हजार से अधिक मामले गौरतलब है कि सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 18 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 8,537 लोग कोरोना से ठीक भी हुए थे. इससे पहले रविवार को कोरोना के 12,899 मामले सामने आए थे.
HIGHLIGHTS
- भारत में कोरोना लगातार दिखा रहा अपने तेवर
- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9923 नए मामले
- 24 घंटों में 17 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
Source : News Nation Bureau