/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/04/coronaaa-78.jpg)
Coronavirus( Photo Credit : File Pic)
कोरोना के मामले भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 19 हजार मामले पूरे देश से सामने आए हैं. चिंताजनक आंकड़ा मौतों से जुड़ा है, पिछले 24 घंटों में 43 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सवा लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूरे देश में कोरोना (Coronavirus in India) के 18,840 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 43 लोगों की मौत भी हुई है.
भारत में इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 4.14% हो गई है. ये डराने वाली बात है. पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से नीचे रहे, तो संक्रमण का स्तर कम रहता है. लेकिन 4 फीसदी से ऊपर पॉजिटिविटी रेट का पहुंचना ये बताता है कि कोरोना मजबूत हो रहा है. इस बीच पूरे देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 तक पहुंच गई है. जनवरी 2022 के बाद सक्रिय मरीजों का ये आंकड़ा सर्वाधिक है.
ये भी पढ़ें: Twitter से रूठे Elon Musk, डील कर दी रद्द, लगेगी इतनी चपत; सर घूम जाएगा
भारत में मौतों का आंकड़ा बढ़ा
भारत में अब तक कोरोना की वजह से 5.25लाख लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है. अब तक पूरे देश में 525386 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.
HIGHLIGHTS
- भारत में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले
- पिछले 24 घंटों में 18,840 नए मामले मिले
- कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ा