Coronavirus: भारत में 18,815 नए मामले, पिछले 24 घंटों में 38 की मौत

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 18 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. इस दौरान 38 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय मरीजों...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus India Updates

Coronavirus( Photo Credit : File Pic)

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के भीतर 18 हजार से ज्यादा नए मामले मिले हैं. इस दौरान 38 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,22,335 है. सक्रिय मामलों की दर 0.28 प्रतिशत है. इस दौरान स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.51 प्रतिशत है. वहीं, बीते चौबीस घंटों में 15,899 लोग स्वस्थ हुए. अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,29,37,876 है.

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों में 18,815 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.96 प्रतिशत है. साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.09 प्रतिशत है. अब तक 86.57 करोड़ कोरोना की जांच की जा चुकी है. 

कोरोना के टीकों की उपलब्धता

केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 193.53 करोड़ (1,93,53,58,865) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 10.54 करोड़ (10,54,06,050) से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा भारत आने वाले जापान के प्रधानमंत्री, कौन हैं Shinzo Abe?

तेजी से जारी है टीकाकरण

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 198.51 करोड़ (1,98,51,77,962) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,59,95,556 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.72 करोड़ (3,72,96,754) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • भारत में थम नहीं रहा कोरोना
  • पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत
  • अब तक 5.25 लाख से ज्यादा लोग गवां चुके हैं जान
coronavirus case updatee covid19 coronavirus भारत में कोरोना
      
Advertisment