Coronavirus: भारत में करीब 17 हजार नए मामले, 24 घंटों में 51 की मौत

भारत में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पिछले 24 घंटों में करीब 17 हजार मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,935 नए मामले सामने आए हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Coronavirus Latest Updates

Coronavirus in India( Photo Credit : File/News Nation)

भारत में कोरोना के चलते पिछले 24 घंटों में 51 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच पिछले 24 घंटों में करीब 17 हजार मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,935 नए मामले सामने आए हैं. इस बीच दैनिक सक्रिय मामलों की दर 6.48 प्रतिशत तक पहुंच चुकी हैं. वहीं, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.58 प्रतिशत है. इस बीच भारत ने कोरोना टीकाकरण के मामले में 2 अरब का आंकड़ा पार कर लिया है. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 200 करोड़(92.61 करोड़ दूसरी डोज और 5.67 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं.

Advertisment

कोरोना से जुड़े अहम आंकड़े

  • पिछले 24 घंटों में 16,935 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 6.48 प्रतिशत
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.58 प्रतिशत
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,44,264
  • सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.47 प्रतिशत
  • बीते चौबीस घंटों में 16,069 लोग स्वस्थ हुए
  • अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,30,97,510
  • बीते चौबीस घंटों में 4,46,671 टीके लगाए गए
  • अब तक 86.96 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 2,61,470 जांच की गई

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI : हार्दिक ने वो काम कर दिखाया जो अभी तक कोई नहीं कर सका!

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 200 करोड़ से अधिक टीके लगे

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 200 करोड़ (2,00,04,61,095) से अधिक हो गया. इस उपलब्धि को 2,63,34,227 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है. 12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था. अब तक 3.79 करोड़ (3,79,98,722) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है. समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1.44 लाख के पार
  • 200 करोड़ से अधिक टीके लगाने का काम पूरा
  • अब तक 86.96 करोड़ जांच की जा चुकी हैं
covid19 Corona India Updates कोरोना coronavirus
      
Advertisment