Coronavirus: फिर से कहर ढाने लगा है कोरोना, 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच कई महीनों बाद एक ही दिन में 13हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच कई महीनों बाद एक ही दिन में 13हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 13,216 नए संक्रमितों का पता चला रहा है. ये जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केसों का मामला है. बीच कई 4-5 महीने लगातार कोरोना के केस कम थे, लेकिन पिछले 15 दिनों से कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. विशेषज्ञ चेता रहे हैं कि लोग अब भी नहीं सुधरे तो कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है.

Advertisment

पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में 23 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 68 हजार को पार कर गई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा समय में 68,108 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटों में  8,148 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. चिंता की बात ये है कि डेली पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो चुका है.

ये भी पढ़ें: जोधपुर: CM अशोक गहलोत के पैतृक निवास पहुंची CBI, कार्यकर्ताओं को याद आए महावीर हनुमान

भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश

बता दें कि भारत में कोरोना से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर है. भारत में अबतक 5,24,840 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि 4.32 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत में तेजी से पैर परासने लगा है कोरोना
  • एक ही दिन में मिले 13 हजार से ज्यादा केस
  • देश भर में 68 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले
coronavirus कोरोना वायरस का कहर Covid Updates India कोरोना
      
Advertisment