Good News: स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल कामयाब, नहीं दिखा प्रतिकूल असर

Coronavirus (Covid-19) Vaccine Latest Update: विशेषज्ञों द्वारा औपचारिक रूप से अनुसंधान रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के पहले इसे सार्वजनिक तौर पर मेडआरएक्सआईवी पोर्टल पर डाला गया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus Vaccine Latest Update

Coronavirus (Covid-19) Vaccine Latest Update( Photo Credit : newsnation)

Coronavirus (Covid-19) Vaccine Latest Update: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 टीका ‘कोवैक्सीन’ (COVAXIN) के पहले चरण के क्लीनिकल परीक्षण के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर कोई गंभीर या प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: टूथपेस्ट, साबुन में मिला खतरनाक 'ट्राइक्लोसन', IIT हैदराबाद के शोधार्थियों ने किया खुलासा

बीबीवी152 को दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान पर रखा गया
पोर्टल मेडआरएक्सआईवी पर उपलब्ध कराए गए नतीजों के मुताबिक टीका ने एंटीबॉडी तैयार करने काम किया. विषय के विशेषज्ञों द्वारा औपचारिक रूप से अनुसंधान रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के पहले इसे सार्वजनिक तौर पर ‘मेडआरएक्सआईवी’ पोर्टल पर डाला गया. निष्कर्ष के मुताबिक गंभीर असर की एक घटना सामने आयी, जिसका टीकाकरण से कोई जुड़ाव नहीं पाया गया. कोवैक्सीन (बीबीवी152) की सुरक्षा और प्रभाव के आकलन के लिए पहले चरण का क्लीनिकल परीक्षण किया गया. दस्तावेज के कहा गया है कि बीबीवी152 को दो डिग्री सेल्सियस से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान पर रखा गया. 

यह भी पढ़ें: ठीक होने पर भी बॉडी में 3 माह तक एक्टिव रहेगा Corona Virus : स्‍टडी

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत इसी तापमान पर अलग-अलग टीके को रखा जाता है. निष्क्रिय सार्स कोव-2 टीका बीबीवी152 का क्लीनिकल परीक्षण और सुरक्षा : चरण एक’’ के मुताबिक पहले टीकाकरण के बाद कुछ प्रतिभागियों में हल्के या मध्यम किस्म का असर दिखा और तुरंत यह ठीक भी हो गया. इसके लिए किसी तरह की दवा देने की जरूरत नहीं पड़ी. दूसरी खुराक के बाद भी यही रूझान देखने को मिला. परिणाम के मुताबिक, ‘‘प्रतिकूल असर का एक गंभीर मामला सामने आया. प्रतिभागी को 30 जुलाई को टीके की खुराक दी गयी थी. पांच दिन बाद प्रतिभागी में कोविड-19 के लक्षण पाए गए और सार्स-कोव2 से उसे संक्रमित पाया गया. 

यह भी पढ़ें: संकरी जगहों पर तेज न चलें, चपेट में ले सकता है कोरोना वायरस : Study

इसमें कहा गया है कि ये हल्के किस्म के लक्षण थे लेकिन मरीज को 15 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया. न्यूक्लिक एसिड परिणाम नकारात्मक आने पर प्रतिभागी को 22 अगस्त को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. यह मामला टीका के साथ जुड़ा हुआ नहीं था. कुल 11 अस्पतालों में अलग-अलग स्थानों, 375 स्वयंसेवियों को परीक्षण में शामिल किया गया.

Covid 19 Vaccine Update कोरोना वायरस वैक्‍सीन covaxin Covaxin Bharat Biotech Coronavirus Vaccine Bharat Biotech Latest Coronavirus Vaccine News कोवैक्सीन कोरोना वैक्सीन
      
Advertisment