logo-image

Coronavirus: भारत में मिले 2202 नए मरीज, अब 191.37 करोड़ टीके लगे

कोरोना महामारी के संभावित चौथी लहर के डर के बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2202 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17,317 पहुंच गई है. हालांकि ये पिछले 24 घंटों के पहले के आंकड़े से कम है.

Updated on: 16 May 2022, 11:33 AM

highlights

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 2202 कोरोना के नए मामले
  • सक्रिय मरीजों की संख्या 17,317
  • अब तक 191.37 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली:

कोरोना महामारी के संभावित चौथी लहर के डर के बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2202 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 17,317 पहुंच गई है. हालांकि ये पिछले 24 घंटों के पहले के आंकड़े से कम है. वर्तमान समय में देश में सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत है. अब तक भारत में कुल 4,25,82,243 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने दैनिक आंकड़ों को जारी करते हुए बताया है कि देश में कोरोना महामारी फिर से न उबरने पाए, इसके लिए सरकार लगातार सक्रिय है. 

देश में कोरोना के कुल 17,317 सक्रिय मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 2,202 नए मामले सामने आए हैं, तो दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.74 प्रतिशत तक गिर गई है. वहीं, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.59 प्रतिशत है. इस बीच पिछले चौबीस घंटों में 2,550 लोग कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत और मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 17,317 है. 

ये भी पढ़ें: Weather Updates: दिल्ली में गर्मी से राहत, केरल में भारी बारिश; जानें-पूरे देश के मौसम का हाल

अब तक 191.37 करोड़ टीके लगाए गए

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 191.37 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है. राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी,2021 को  प्रांरभ हुआ था. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है. टीके की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार टीका निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी.

अबतक कोरोना की 84.41 करोड़ जांच

केंद्र सरकार 16 मई, 2022 तक 1,93,53,58,865 टीके की खुराकें दे चुकी हैं. तो अभी 17,31,18,435 टीके बचे हुए हैं. जो लगातार लोगों को लगाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कोरोना की 84.41 करोड़ जांच की जा चुकी हैं. बीते चौबीस घंटों में 2,97,242 लोगों की कोरोना जांच की गई.