IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार
डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 170 अंक फिसला
जड्डू की बॉडी लैंग्वेज शानदार थी, उन्होंने सोच-समझकर जोखिम उठाया : वरुण आरोन
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी
Diogo Jota Died: कार दुर्घटना में 28 साल के स्टार फुटबॉलर की हुई मौत, 10 दिन पहले Liverpool प्लेयर की हुई थी शादी
'आप न्यूडिटी फैला रही हो', Bigg Boss 19 शुरू होने से पहले ही भिड़े ये रूमर्ड कंटेस्टेंट्स, वायरल हुआ वीडियो
'मेरे साथ धोखा हुआ', आकाश दीप ने दिया बड़ा बयान, दूसरे टेस्ट के बीच कही ऐसी बात

Coronavirus (Covid-19): PM-CARES Fund से 100 नए अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

Coronavirus (Covid-19): स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एम्पावर्ड ग्रुप 2 (ईजी 2) मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी डिमांड की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है और इसकी सप्लाई बनाए रखने के लिए उचित कदम भी उठाया जा रहा है.

Coronavirus (Covid-19): स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एम्पावर्ड ग्रुप 2 (ईजी 2) मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी डिमांड की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है और इसकी सप्लाई बनाए रखने के लिए उचित कदम भी उठाया जा रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Omicron

PM-CARES Fund से 100 नए अस्पतालों में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट( Photo Credit : ANI)

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से देशभर में अस्पतालों को बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चिकित्सा उपकरण और ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी को दूर करने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने एक बड़ा फैसला लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक मोदी सरकार ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES Fund) के तहत 100 नए अस्पतालों में उनका खुद का ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) स्थापित करने की योजना बनाई है. इसके अलावा सरकार 50 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन का इंपोर्ट भी करेगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: शुगर, मधुमेह समेत कई बीमारियों में कारगर है मिर्च, जानिए और फायदे

गुरुवार को एम्पावर्ड ग्रुप 2 की हुई थी बैठक 
गुरुवार को जरूरी चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा के लिए एम्पावर्ड ग्रुप 2 की बैठक हुई थी. एएनआई के मुताबिक इस बैठक में ज्यादा जरूरत वाले 12  राज्यों के लिए 4880 मीट्रिक टन, 5619 मीट्रिक टन और 6593 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की जरूरत की पहचान हुई थी और इन राज्यों की अनुमानित मांग को क्रमशः 20 अप्रैल, 25 अप्रैल और 30 अप्रैल 2021 पूरा किया जाएगा. एएनआई के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि एम्पावर्ड ग्रुप 2 (ईजी 2) मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी डिमांड की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है और इसकी सप्लाई बनाए रखने के लिए उचित कदम भी उठाया जा रहा है. बता दें संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से ऑक्सीजन की मांग में भारी बढ़ोतरी हो गई है.

यह भी पढ़ें: 'कोविड की दूसरी लहर में गंभीर लक्षणों के साथ संक्रमित हो रहे बच्चे'

 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए टेंडर जारी किए गए
ANI के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 राज्यों से मेडिकल ऑक्सीजन की मांग देखने को मिली है. महाराष्ट्र में उत्पादन क्षमता के मुकाबले मेडिकल ऑक्सीजन की मांग ज्यादा है. वहीं मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के पास मेडिकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन की क्षमता भी नहीं है. बता दें कि कोरोना महामारी से प्रभावित राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन समेत जरूरी चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए मार्च 2020 में अधिकारियों के अंतर मंत्रालयी शक्तिसंपन्न समूह बनाया गया था. एएनआई के मुताबिक गुरुवार को सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • गुरुवार को जरूरी चिकित्सा उपकरणों और ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा के लिए एम्पावर्ड ग्रुप 2 की हुई थी बैठक 
  • एम्पावर्ड ग्रुप 2 (ईजी 2) मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई और उसकी डिमांड की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है
covid-19 corona-virus coronavirus कोरोनावायरस oxygen PM Cares fund ऑक्सीजन Oxygen Plant
      
Advertisment