Coronavirus: UP में फूटा कोरोना बम, दिल्ली में सामने आए डराने वाले आंकड़े

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus Update ( Photo Credit : फाइल पिक)

Coronavirus:  जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. जबकि जिन राज्यों में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ा है, उनमें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं. तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है. कोरोना संक्रमण की गंभीरता का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दो बार इसको लेकर अधिकारियों की इमरजेंसी बैठक बुला चुके हैं. इन बैठकों के दौरान पीएम मोदी ने न केवल कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की बल्कि संक्रमण रोकने के लिए अधिकारियों को हर संभव उपाय करने के निर्देश भी दिए.

Advertisment

देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक दिन के भीतर कोरोना के 1805 नए मामले रिकॉर्ड किए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.19 हो गया है. कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है. यहां रविवार को कोरोना के 153 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर यहां 9.13 हो गया है. आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 139 केस सामने आए थे, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 था. कोरोना केसों में आए इस भारी उछाल ने केंद्र और राज्य सरकारों को नींद उड़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है.

देश के अलग-अलग राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति 

क्रम संख्याराज्यकोरोना के नए केसकोरोना के कुल केसकोरोना से डेथकोरोना से ठीक होने वाले
1महाराष्ट्र39781,41,8543971,48,43579,91,302
2केरला29968,33,90471,60267,59,831
3कर्नाटक20940,76,34840,32140,35,235
4तमिलनाडु9935,96,2099938,05035,57,551
5आन्ध्र प्रदेश835,96,2099914,73323,24,374
6उत्तर प्रदेश7721,28,58223,65021,04,686
7वेस्ट बंगाल821,28,58221,53320,97,348
8दिल्ली 15321,28,58226,52419,81,680
9ओडिशा1121,28,58226,52413,27,52
10राजस्थान4621,28,5829,66113,06,084

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों फिर होगी झमाझम बारिश, जानें आज का मौसम

दिल्ली में ऐसे बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ- 

  • शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत थी और 152 मरीज थे
  • गुरुवार को 117 केस थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था
  • बुधवार को पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोना वायरस केस मिले थे
  • मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे

देश के सबसे बड़े राज्य कोरोना वायरस की बात करें तो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कोरोना का बम फूटा है. यहां एक स्कूल में 37 छात्राएं समेत 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस के 41 सक्रिय मामले हैं. 

HIGHLIGHTS

  • जानलेवा कोरोना वायरस देश में एक बार फिर डराने लगा है
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं
  • कोरोना केसों में सबसे ज्यादा उछाल राजधानी दिल्ली में देखने के मिला है
coronavirus-live-updates Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases coronavirus case update new coronavirus cases new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News Coronavirus Uttar Pradesh coronavirus recovery rate increased बेक
Advertisment