logo-image

Corona Upadate: देश भर में 36 हजार से अधिक नए कोरोना के मामले, जानें इन राज्यों का हाल  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,611 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं.

Updated on: 05 May 2023, 05:34 PM

नई दिल्ली:

Corona Upadate: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,611 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए हैं. वहीं सक्रिय मामले 36,244 से घटकर 33,232 हो चुके हैं. 24 घंटे के अंदर 36 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,642 हो गई है. इसमें नौ केरल के लोग हैं. अब तक के कोरोना डेटा का आंकलन किया जाए तो कोविड मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,64,289) दर्ज की गई है. 

कोरोना  रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत तक दर्ज की गई

मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.07 प्रतिशत है. वहीं राष्ट्रीय कोरोना  रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत तक दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,99,415 तक पहुंच गई है. वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश भर में कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: The Kerala Story: कर्नाटक चुनाव में फिल्म की एंट्री, कांग्रेस आतंकवाद को बचाने के लिए कर रही विरोध- पीएम मोदी

राजधानी लखनऊ में 46 नए कोरोना के मामले सामने आए

पिछले 24 घंटों में यूपी के बलिया जिले में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. वहीं 261 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मरने वालों की संख्या 23,692 है. वहीं राजधानी लखनऊ में 46 नए कोरोना के मामले सामने आए. यहां पर  सक्रिय मामलों की संख्या 388 हो चुकी है. यहां पर अभी तक कोरोना प्रोटोकॉल हो लागू नहीं किया गया है. अभी भी सार्वजनिक जगहों पर लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दे रहे हैं. वहीं दिल्ली में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आए. तीन और मरीजों की मौत हो गई. अन्य राज्यों की बात करें तो हरियाणा में 1945 सक्रिय मामले हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 750 हैं.