Advertisment

The Kerala Story: कर्नाटक चुनाव में फिल्म की एंट्री, कांग्रेस आतंकवाद को बचाने के लिए कर रही विरोध- पीएम मोदी

The Kerala Story: कर्नाटक चुनाव में फिल्म की एंट्री, कांग्रेस आतंकवाद को बचाने के लिए कर रही विरोध- पीएम मोदी

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
pm modi

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

The Kerala Story: आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ''द केरला स्टोरी'' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में है. फिल्म की एंट्री कर्नाटक चुनाव में भी हो चुकी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा के दौरान जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. पीएम मोदी ने कहा कि केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में आतंकी साजिशों पर आधारित है. देश का अनुशासित और शिक्षित राज्य, जहां के लोग खासे मेहनती और प्रतिभाशाली होते हैं. उस राज्य के बारे में  फिल्म में बताया गया कि बम-बंदूक और पिस्टल की आवाज की सुनाई तो देती है, लेकिन आतंकी साजिश के तहत समाज को खोखला करने की साजिश की सुनाई नहीं देती. आतंकवाद के खिलाफ बनी इस फिल्म का कांग्रेस विरोध कर रही है, वे आतंकी प्रवृत्तियों के साथ खड़े हैं. कांग्रेस वोट बैंक के लिए हमेशा आतंकवाद का बचाव करती रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि अपनी वोट बैंक के खातिर कांग्रेस ने आतंकवाद के सामने घुटने टेक दिए हैं. ऐसी पार्टी क्या राज्य की रक्षा कर सकती है, आतंक के माहौल में  IT इंडस्ट्री,  उद्योग, खेती किसानी और गौरवमयी संस्कृति सब कुछ तबाह हो जाएगी.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर पीएम ने उठाए सवाल

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कर्नाटक को आतंकवाद से मुक्त रखना बहुत जरूरी है. भाजपा हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनती है तो सरकार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. पीएम मोदी ने बेल्लारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ढेर सारे झूठे वादें हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र यानी तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है. कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि पैर कांप रहे हैं और मेरे जय बजरंग बली बोलने पर भी आपत्ति हो रही है.

यह भी पढ़ें: Sharad Pawar Resignation Reject: इस्तीफे के प्रोजेक्शन और रिजेक्शन के पीछे शरद पवार का मास्टरस्ट्रोक, समझें

रिलीज से पहले ही सुर्खियों में फिल्म
आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ''द केरला स्टोरी'' रिलीज होने से पहले ही विवादों में है. फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए उच्च न्यायालय जाने को कहा है. वहीं, केरल हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हाई कोर्ट का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक चीजें नहीं है. इसे दिखाया जा सकता है. 

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक चुनाव में द केरला स्टोरी का जिक्र
  • पीएम मोदी ने फिल्म के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • आतंकवाद का साथ देती है कांग्रेस- पीएम मोदी
The Kerala Story the kerala story movie the kerala story movie release date The Kerala Story controversy AR Rahman the kerala story
Advertisment
Advertisment
Advertisment