Corona Crisis: दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1.22 करोड़ के पार

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 554,000 से अधिक हो गई हैं

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 554,000 से अधिक हो गई हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona virus

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 1.22 करोड़ के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.22 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 554,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 12,232,211 थी, जबकि घातक वायरस से हुई मौतों की संख्या 554,291 थी.

Advertisment

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे प्रभावित देश अमेरिका है, जहां कोविड-19 के मामले 3,112,252 हैं, वहीं इससे अब तक 133,228 लोगों की मौत हो चुकी है.इसके बाद ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां कुल मामले 1,755,779 हैं, जबकि मौतों की संख्या 69,184 है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने चीन जाएंगे WHO के विशेषज्ञ

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (767,296) स्थान पर है, इसके बाद रूस (706,240), पेरू (316,448), चिली (306,216), ब्रिटेन (289,154), मेक्सिको (282,283), स्पेन (253,056), ईरान (250,458), इटली (242,363), पाकिस्तान (240,848), दक्षिण अफ्रीका (238,339), सऊदी अरब (223,327), तुर्की (209,962), फ्रांस (207,356), जर्मनी (199,001), बांग्लादेश (175,494), कोलम्बिया (128,638), कनाडा (108,656) और कतर (102,110) है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): आ गया सोशल डिस्टेंस की याद दिलाने वाला बेहद छोटा उपकरण, पॉकेट या पर्स में भी रख सकेंगे

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,687), इटली (34,926), मेक्सिको (33,526), ??फ्रांस (29,982), स्पेन (28,401), भारत (21,129), ईरान (12,305), पेरू (11,314) और रूस (10,826) हैं

covid-19 corona-virus covid-19-cases corona-cases corona news
      
Advertisment