logo-image

Corona ने महाराष्ट्र-दिल्ली में पकड़ी रफ्तार, Omicron की संख्या 1300 पार

24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 5,631 नए मामले आए हैं. इस दौरान 548 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.

Updated on: 01 Jan 2022, 09:34 AM

highlights

  • अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन की दस्तक
  • महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार डराने वाली
  • देश में 145.12 करोड़ लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत दक्षिण के कुछ राज्यों में संक्रमण के आ रहे मामलों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आगाज के स्पष्ट संकेत मिलने लगे हैं. दो महीने बाद एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. ओमीक्रॉन वेरिएंट भी संक्रमण के प्रचार-प्रसार में डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ने लगा है. अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमीक्रॉन दस्तक दे चुका है. समग्र देश में ओमीक्रोॉन के कुल 1300 से ज्यादा मामले हो गए हैं. दिल्ली में ओमीक्रॉन के 320 मामले और पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1,796 नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं, कोरोना की सकारात्मकता दर 2.44 प्रतिशत बढ़ गई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 4410 हो गए हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण और ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा केस
महाराष्ट्र में भी ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 450 केस हैं. इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना के 8,067 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें ओमीक्रॉन के 4 मामले शामिल हैं. इस दौरान 1,766 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं और 8 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई है. पिछलें 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 5,631 नए मामले आए हैं. इस दौरान 548 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और एक की मौत हुई है.

यह भी पढ़ेंः वैष्णो देवी भगदड़ : PM मोदी ने की परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा

दक्षिण में भी डरा रहा है ओमीक्रॉन
कर्नाटक में ओमीक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर सुधाकर ने इन नए मामलों की पुष्टि की है. इनमें से 19 अमेरिका, यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका से हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री हैं. इस बीच केरल में भी 44 ओमीक्रॉन के नए मामले पाए गए. अधिक जानकारी देते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने बताया कि राज्य में अबतक कोरोना का नए वेरिएंट के 107 मामले दर्ज किए गए हैं. सरकारी सूत्रों के मुताबिक भी देश में ओमीक्रॉन वेरिएंट अब डेल्टा वेरिएंट को पीछे छोड़ने लगा है. बाहर से आने वाले संक्रमितों में से 80 प्रतिशत में ओमीक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है. इस बीच देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 145.12 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. इनमें 84.62 करोड़ को पहली और 60.50 करोड़ को दूसरी डोज दी गई है.