logo-image

Corona से राहत का दौर जारी, छठे दिन 20 हजार से कम केस

कोरोना संक्रमण से लगातार छठे दिन राहत मिलती दिख रही है. बीते 24 घंटों में बीस हजार से कम यानी 18 हजार 987 नए मामले ही सामने आए हैं.

Updated on: 14 Oct 2021, 11:06 AM

highlights

  • कोरोना संक्रमण से लगातार छठे दिन राहत मिलती दिखी
  • बीते 24 घंटों में 18 हजार 987 नए मामले ही सामने आए
  • साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर

नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण से लगातार छठे दिन राहत मिलती दिख रही है. बीते 24 घंटों में बीस हजार से कम यानी 18 हजार 987 नए मामले ही सामने आए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों का प्रतिशत भी पिछले साल मार्च के बाद से अब तक के शीर्ष पर है. अब कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर 98.07 फीसदी पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 808 मरीज ठीक हुए हैं. इसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 33 लाख 62 जार 709 तक पहुंच गया है. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की दर कुल मामलों की एक फीसदी भी नहीं रही है.

मार्च 2020 के बाद सबसे निचली दर
अगर आंकड़ों की भाषा में बात करें तो मार्च 2020 के बाद से कोरोना के सक्रिय मामले अब तक के निचले स्तर पर हैं. देश में कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 0.61 फीसदी मरीजों का ही फिलहाल उपचार चल रहा है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब घटकर 2 लाख 6 हजार 586 रह गई है. बीते 215 दिनों में यह दर सबसे कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी 111 दिनों के निचले स्तर पर है, जो 1.44 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है.

यह भी पढ़ेः एयर इंडिया के कर्मचारियों को घर खाली करने का आदेश, हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी

अब तक 96 करोड़ कोरोना टीके लगाए गए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 96 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 32 लाख से अधिक खुराक बीते दिन लगाई गईं. यह आंकड़ा शाम सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के आधार पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 आयु समूह में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होने के बाद से पहली खुराक के रूप में 38,99,42,616 खुराक लगाई गई हैं और इसी आयु समूह में दूसरी खुराक के रूप में 10,69,40,919 खुराक लगाई गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक की कुल संख्या 69,09,35,778 तथा दूसरी खुराक की कुल संख्या 27,68,72,767 है.