Baldness: कम उम्र में सता रहा है गंजापन, ये बुरी आदतें है इस प्रॉब्लम का कारण

सर्दियों में बालों की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. इन्हीं में से एक कम उम्र में गंजेपन की प्रॉब्लम भी है. लेकिन, ये प्रॉब्लम्स हमारी अपनी आदतों की वजह से पैदा होती है. तो, चलिए जानते हैं वो आदतें (bad habits that cause baldness) कौन-सी है.

author-image
Megha Jain
New Update
Baldness

Baldness( Photo Credit : istock)

सर्दियों में बालों की प्रॉब्लम सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. वैसे तो ये कॉमन-सी (male pattern baldness) बात हो गई है. लेकिन, टाइम पर इसका इलाज करना बेहद जरूरी होता है. आजकल लोग जितना बाल झड़ने, बालों की कमजोरी, चमक और बालों के पतले (hair fall causes) होने से परेशान है. उतना ही कम उम्र में गंजेपन की प्रॉब्लम से भी परेशान है. लेकिन, ये प्रॉब्लम्स हमारी अपनी आदतों की वजह से पैदा होती है. जो बालों को नुकसान पहुंचाती हैं. कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक,  यदि हम अपने लाइफस्टाइल और खाने-पीने में सुधार कर लेते हैं तो इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है. अगर हम वक्त रहते उन आदतों को बदल लेते हैं तो गंजेपन की समस्या दूर हो सकती है. तो, चलिए जानते हैं वो आदतें (bad habits that cause baldness) कौन-सी है. 

Advertisment

यह भी पढ़े : Migraine Treatment: Migraine के दर्द से मिलेगा निजात, ये खूबसूरत फूल है इसका रामबाण इलाज

सूरज के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में आना
सूरज की किरणों के साथ लंबे टाइम तक कॉन्टैक्ट में रहने से भी बालों के बाहरी एरिया को नुकसान पहुंच सकता है, जिसे क्यूटिकल्स कहा जाता है. सनरेज (sun rays) की वजह से होने वाली डैमेज के रिजल्ट में बाल पतले, ड्राई और ब्रटल किस्म के हो सकते हैं. ये भी टाइम  से पहले गंजेपन की वजह (bad habits hair loss) बन सकते हैं.

ज्यादा स्ट्रेस लेना 
बालों के रोम, नर्व सेल्स के एक नेटवर्क से घिरे होते हैं. नर्वस सिस्टम में होने वाली कोई भी एडवर्स कैमेकिल एक्टिविटी बालों के रोम पर इफेक्ट डालती है और कमजोर कर सकती है. नींद की कमी या ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से कई ऐसे केमिकल और हार्मोन्स का डिसचार्ज बढ़ जाता है जो बालों के झड़ने का एक मेन रीजन हो सकता है. स्ट्रेस (stress) की वजह से नींद की भी प्रॉब्लम हो सकती है जिसकी वजह से भी बाल झड़ते हैं. 

यह भी पढ़े : Heart Care Tea: Heart Disease का खतरा हो जाएगा कम, जब बनाकर पिएंगे ये चाय फायदेमंद

कैमिकल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए अगर आप भी तरह-तरह के कैमिकल से भरपूर शैम्पू और दूसरे चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो, सावधान हो जाइए. इससे बालों को नुकसान हो सकता है. इसके अलावा ज्यादा गर्म पानी से नहाना और गीले बालों को गलत तरीके से संभालना भी आपके बालों को खराब कर देता है. रंगाई, ब्लीचिंग, स्ट्रेटनिंग और पर्मिंग जैसी कैमिकल प्रोसेस (use of chemical products) बालों से सभी प्रोटीन और नमी को हटा देती हैं, जिससे बाल नाजुक होकर टूटने लगते हैं. 

bad habits can cause hair loss causes of hair loss what causes hair loss bad habits that cause baldness hair fall causes bad habits that cause hair loss use of chemical products 3 common habits th baldness male pattern baldness bad habits hair loss stress
      
Advertisment