5 दिन बाद कोरोना के 3 हजार से कम केस, कम हो रहा संक्रमण

कोरोना केसों की रिकवरी का प्रतिशत 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2911 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 4,25,41,887 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Corona

अभी भी दिल्ली में आ रहे सबसे ज्यादा कोरोना केस.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बीते दिन के मुकाबले 18.7 कम फीसदी आंकड़ों के साथ भारत में मंगलवार को कोरोना (Corona) के 2,568 नए मामले सामने आए. इससे पहले सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के आधार पर कहें तो पांच दिनों के बाद यह पहला मौका है जब कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए केस 3 हजार से कम रहे. देशभर में बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,23,889 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 19,137 हो गए हैं. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,911 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,41,887 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है.

Advertisment

24 घंटे में 20 मौतें, 15 केरल की 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के अंदर देश में 20 लोगों की दर्ज की गई मौत में 15 मौतें केरल में पिछले दिनों हुई थीं, लेकिन डाटा अब अपडेट किया गया है. देश में अब तक कोरोना के कारण 5,23,889 मौतें दर्ज की गई हैं. कोरोना केसों की रिकवरी का प्रतिशत 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों के दौरान 2911 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 4,25,41,887 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. इस आधार पर कहें तो देशभर में कोरोना केसों में जो उछाल आया था, वो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. 26 अप्रैल के बाद से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे, जो 29 अप्रैल को पीक पर थे. उसके बाद से केसों में गिरावट देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः  जोधपुर में कुछ शांति के बाद फिर पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

सबसे ज्यादा केस फिर दिल्ली से 
राज्यों के आधार पर कोरोना संक्रमण के नए मामले देखें तो पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1076 केस दिल्ली में दर्ज किए गए. दिल्ली के बाद हरियाणा में 439, केरल में 250, यूपी में 193 और कर्नाटक में 111 केस मिले. देश में सामने आए 80 फीसदी से ज्यादा केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं. अकेले दिल्ली में ही 41.9 प्रतिशत केस सामने आए हैं. देश में केसलोड बढ़कर 4,30,84,913 हो गया है. भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत है. देशभर में 4,19,552 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.86 करोड़ हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • 27 अप्रैल को देश भर में आए थे 3037 कोरोना केस
  • बीते 24 घंटों में आए 2,568 आए कोविड-19 मामले
  • पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 1076 केस दिल्ली में 
Positivity Rate कोरोना टीकाकरण covid-19 INDIA पॉजिटिविटी रेट कोरोना संक्रमण कोविड-19 Corona Epidemic corona-vaccine
      
Advertisment