जोधपुर में कुछ देर की शांति के बाद दोबारा पथराव, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े

राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर हुआ हंगामा अभी थमा नहीं है. यहां पर सुबह दोबारा पथराव शुरू हो गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
jodhpur2

जोधपुर में दोबारा हुआ पथराव( Photo Credit : twitter)

राजस्थान के जोधपुर में देर रात झंडे-लाउडस्पीकर को लेकर हुआ हंगामा अभी थमा नहीं है. यहां पर सुबह दोबारा पथराव शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने ला​ठीचार्ज कर स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. गौरतलब है कि सोमवार रात को जोधपुर के शहर के जालोरी गेट चौराहे पर ईद की पूर्व संध्या पर भारी हंगामा हुआ था. अब वहीं पर दोबारा से पथराव हुआ. इसके बाद पुलिस ने फिर से लाठियां चलाकर हालात को काबू करने का प्रयास किया. इससे पहले भी उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस केा लाठीचार्ज करना पड़ा. आंसू गैस के भी गोले छोड़े गए. पूरे जिले और शहर में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया. इसके साथ संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया.  

Advertisment

दरअसल शहर के जालोरी गेट चौराहा पर बनी स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद खड़ा हो गया. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने को लेकर  नाराज लोग एकत्र हो गए. इस बीच एक पक्ष ने नारेबाजी करते हुए झंडे बनैर हटा दिए. इसका विरोध भी हुआ.  वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियो रुक गई.

 

HIGHLIGHTS

  • पूरे जिले और शहर में इंटरनेट की सेवाओं को बंद कर दिया गया
  • इसके साथ संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिसबल तैनात किया गया.
जोधपुर समाचार voilence on the eve of Eid जोधपुर बवाल Jodhpur voilence जोधपुर उपद्रव हिंदू मुस्लिम झड़प
      
Advertisment