Advertisment

रोज़ नहाने से पहले पानी में डालें नींबू का रस, फायदे जानकार रह जाएंगे हैरान

कुछ डिटॉक्स ड्रिंक पीना शरीर को अंदर से साफ़ और फ्रेश महसूस कराता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने के पानी में नींबू के रस को मिलाया जाए तो इसके कई फायदे हमें मिल सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
lemon

फायदे जानकार रह जाएंगे हैरान ( Photo Credit : mediaclnewstoday)

Advertisment

हर वक़्त के बाद हर किसी को अपने शरीर की सफाई करते रहना चाहिए. यानी की बॉडी डेटॉक्स करना बहुत ज़रूरी होता है. ऐसे में रोजाना नियमित रूप से नहाना हमें फ्रेश कर देता है. साथ ही साथ हमारे शरीर को साफ़ कर देता है. साथ ही कुछ डिटॉक्स ड्रिंक पीना शरीर को अंदर से साफ़ और फ्रेश महसूस कराता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नहाने के पानी में नींबू के रस को मिलाया जाए तो इसके कई फायदे हमें मिल सकते हैं. ये बता शायद हर कोई नहीं जनता होगा. लेकिन ये सच है. नींबू के अंदर एंटीमाइक्रोबियल्स, एंटीबैक्टीरियल गुण, विटामिन सी, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं जो की समस्याओं को दूर करते हैं.  बताते हैं कि नींबू के पानी से नहाने से क्या क्या फायदे मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें- जिंदगी से Depression को करना है दूर, तो बिस्तर पर जाने से पहले कर लें ये 1 काम

झुर्रियों से राहत- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारे शरीर में झुर्रियां आने लगती हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा में कसाव आए तो ऐसे में आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप तो नहाने के पानी में नींबू के रस को अच्छे से मिलाएं और फिर नहाएं.  इससे ना सिर्फ आप की झुर्रियां दूर होंगी बल्कि आपकी त्वचा में भी टाइट होगी. 

शरीर से आएगी खुसबू- अगर किसी भी कारण की वजह से अपने शरीर से दुर्गंध आ रही है तो ऐसे में आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके लिए काफी फायदेमंद कारगार होगा. आप नहाने के पानी में नींबू के रस को मिलाएं और अच्छे से नहाएं. ऐसा करने से शरीर से बदबू दूर होगी और गर्मी में फ्रेश महसूस होगा. 

दाग धब्बों से मिले छुटकारा- आपको बता दें कि नींबू के अंदर सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो न केवल आपके शरीर की गंदगी को दूर करता है. साथ ही नींबू के अंदर पाए जाने वाले ब्लीचिंग प्रॉपर्टी त्वचा के दाग धब्बों को भी हमारी त्वचा से हटा देती हैं. ऐसे में आप नींबू के पानी से स्नान करें. ऐसा करने से त्वचा के दाग दूर होंगे।

ऑयली स्किन से दिलाए राहत- जिन लोगों की ऑयली स्किन है वो नीबू के रस से नहाएं. थोड़े ही दिन में आपको राहत मिलेगी. साथ ही स्किन भी टाइट होगी. ध्यान रहे की नहाने के बाद मॉइस्टराइज़ करना न भूलें. 

यह भी पढ़ें- देश की आर्थिक राजधानी खतरे में, XE वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक

Source : News Nation Bureau

lemon bath tips for bathing bathing hacks bathing tips for fair skin trending health trending news latest health news bathing tips summer tips lemon water benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment