National Raisin Day 2025: कब्ज के लिए बेस्ट है किशमिश, पढ़ें क्या है इसे खाने का सही तरीका

National Raisin Day 2025: हर साल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय किशमिश दिवस मनाया जाता है. किशमिश एक बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद सूखा मेवा है. जो कि स्वाद में लाजवाब होता है.

National Raisin Day 2025: हर साल 30 अप्रैल को राष्ट्रीय किशमिश दिवस मनाया जाता है. किशमिश एक बहुत ही पौष्टिक और फायदेमंद सूखा मेवा है. जो कि स्वाद में लाजवाब होता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
National Raisin Day 2025

National Raisin Day 2025 Photograph: (Freepik)

National Raisin Day 2025: किशमिश एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो कि स्वाद के साथ-साथ हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. वहीं सर्दियों में इसको खाने से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है. किशमिश में आयरन, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं. हालांकि ज्यादा किशमिश खाने से नुकसान भी हो सकता है क्योंकि इसमें शर्करा और कैलोरी की मात्रा ज़्यादा होती है. आइए आपको बताते है किशमिश खाने का क्या है सही तरीका. 

Advertisment

किशमिश का सेवन

एक दिन में आधा कप से एक कप तक किशमिश खानी काफी होती है. ज्यादा किशमिश खाना नुकसानदायक हो सकता है. किशमिश में नैचुरल शुगर होती है जिसकी अधिकता से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है जो डायबिटीज का कारण बन सकता है. किशमिश में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है, इसलिए अधिक मात्रा में किशमिश खाने से वजन बढ़ सकता है. किशमिश में फाइबर और फ्रुक्टोज जैसे पदार्थ अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो पाचन तंत्र पर दबाव डालते है. 

दिन में कितनी किशमिश खानी चाहिए

किशमिश उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनकी एनर्जी काफी कम रहती है. यह शरीर को एनर्जी देने के साथ हड्डियों को भी मजबूत बनाती है.इससे शरीर में एंटीऑक्सीडेंट लेवल बढ़ता है. किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाने से इसके बहुत से फायदे मिलते हैं. दिन में सिर्फ 30 से 60 ग्राम किशमिश खानी चाहिए.

कब्ज की दिक्कत से राहत

किशमिश के सेवन से कब्ज में फायदा होता है. अगर आपको कब्ज की समस्या है तो इसके सेवन से आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी. गर्म दूध के साथ इसको खाने से फायदा मिलता है. वजन बढ़ाने के लिए भफी किशमिश काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. किशमिश में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है. किशमिश में पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स पाया जाता है. ऐसे में खून की कमी होने पर किशमिश का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है. 

ये भी पढ़ें- International Noise Awareness Day 2025: कैसे ध्वनि प्रदूषण बन सकता है आपके हार्ट अटैक की वजह, पढ़ें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

health tips health tips in hindi Constipation constipation cure liver health tips in hindi Best Tips For Constipation summer health tips in hindi health benefits of raisins benefits of raisin benefits of soaked raisins in water benefits of raisins for skin National Raisin Day National Raisin Day 2025
      
Advertisment