Morning Habits: कब्ज होना आपके पूरे दिन और कामकाज को प्रभावित कर सकता है. आपकी भूख और पाचन परेशान करता है. कब्ज एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है. जब सुबह पेट सही से साफ नहीं होता, तो दिनभर थकान, भारीपन और चिड़चिड़ापन महसूस होता है. यह समस्या असंतुलित खानपान, पानी की कमी और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण हो सकती है. क्या आपका पेट भी सुबह-सुबह साफ नहीं हो पाता है जिसकी वजह से आपको दिन भर बेचैनी महसूस होती रहती है? आइए आपको इसके कुठ घरेलू नुस्खे बताते हैं.
गर्म पानी का सेवन
जिन लोगों को सुबह-सुबह पेट साफ करने में दिक्कत होती है. उन्हें रोज सुबह गर्म पानी पीने की आदत डाल लेनी चाहिए. वहीं सिर्फ एक हफ्ते तक हर रोज खाली पेट गर्म पानी पिएं. आपका पेट साफ होने लग जाएगा. अगर आप गर्म पानी नहीं पी सकते, तो कोई बात नहीं, आप गुनगुने पानी का सेवन भी कर सकते हैं.
पेट से जुड़ी दिक्कत
सुबह-सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने से डाइजेशन प्रोसेस को काफी हद तक सुधारा जा सकता है. अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है, तो गर्म पानी पीने की आदत पेट से जुड़ी इस समस्या को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है. बता दें कि वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए भी गर्म पानी पीने की आदत को डेवलप किया जा सकता है.
बॉडी को डिटॉक्स करें
अगर आप खाली पेट गर्म पानी या फिर गुनगुने पानी का सेवन करते हैं, तो आप अपने शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल सकते हैं. जिन लोगों को अक्सर सर्दी-जुकाम की समस्या रहती है, उन्हें भी गर्म पानी पीना शुरू कर देना चाहिए. इसके अलावा गर्म पानी पीने की आदत, ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने में भी कारगर साबित हो सकती है. कुल मिलाकर इस छोटी सी आदत को फॉलो करके आप अपनी सेहत को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- साइंस के हिसाब से सुबह कितने बजे उठना चाहिए, जानिए इसके फायदे
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.