महिलाओं के अलावा पुरुषों को भी होते हैं मूड स्विंग्स, जानिए इससे होने वाले लक्षण

लोगों के बीच एक आम धारणा है कि मूड स्विंग्स सिर्फ महिलाओं में होता है. जो उनके पीरियड्स या फिर हार्मोनल बदलावों से जुड़ी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को भी मूड स्वि्ग्स होते हैं.

लोगों के बीच एक आम धारणा है कि मूड स्विंग्स सिर्फ महिलाओं में होता है. जो उनके पीरियड्स या फिर हार्मोनल बदलावों से जुड़ी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरुषों को भी मूड स्वि्ग्स होते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Mood Swings

Mood swings Photograph: (Freepik)

हमारे समाज में एक आम धारणा है कि सिर्फ महिलाओं को ही मूड स्विंग्स होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है ये समस्या पुरुषों में हो सकती है. मूड स्विंग्स एक सार्वभौमिक मानवीय अनुभव है, और यह पुरुष को भी होती हैं. शारीरिक, हार्मोनल और मनोवैज्ञानिक कारणों से उनमें भी भावनात्मक उतार-चढ़ाव आते हैं, जो उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी पर गहरा असर डालते हैं. वहीं काफी कम लोग ऐसे हैं जिन्हें यह पता होगा कि पुरुषों में भी मूड स्विंग्स होते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

क्यों होती है ये समस्या

जब पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का लेवल कम होने लगता है तब इरिटेबल मेल सिंड्रोम की दिक्कत पैदा होती है. मेडिकल भाषा में इसे एंड्रोपॉज भी कहा जाता है. बता दें कि, पुरुषों में बनने वाला टेस्टोस्टेरोन एक सेक्स हार्मोन है. 30 की उम्र से टेस्टोस्टेरोन का लेवल पुरुषों में धीरे-धीरे कम होने लगता है. इस हार्मोन का संबंध फिटनेस, एनर्जी, सेक्स ड्राइव और सेल्फ कॉन्फिडेंस से जुड़ा है. टेस्टोस्टेरोन का कम लेवल ही पुरुषों के मूड स्विंग्स का कारण बनता है.

क्रोनिक स्ट्रेस

इसके अलावा क्रोनिक स्ट्रेस भी एक बड़ा कारण है। काम का दबाव, वित्तीय चिंताएं और पारिवारिक जिम्मेदारियां तनाव के स्तर को बढ़ाती हैं, जिससे मूड में बार-बार बदलाव आते हैं। नींद की कमी, खराब खान-पान, शराब का अधिक सेवन और सेडेंटरी लाइफस्टाइल भी इस समस्या को बढ़ा सकती है।

क्या है इसके लक्षण 

लगातार सिरदर्द

मूड स्विंग्स की समस्या

गुस्सा और चिड़चिड़ापन

अकेला रहना पसंद करना

मांसपेशियों में तनाव आना

आंत से जुड़ी समस्याएं होना

इमोशन्स को एक्सप्रेस करने में दिक्कत

क्या है इसके बचाव

पुरुष मूड स्विंग्स की स्थिति में एक्सरसाइज रोजाना करें. इसके अलावा, हेल्दी और बैलेंस फूड डाइट लें.

हर पुरुष अपने इमोशन्स में हो रहे बदलावों को समझें. अपने किसी करीबी दोस्त से इस बारे में बात करें.

मूड और बिहेवियर में होने वाले बदलावों के प्रति सचेत रहें. इस बात को समझने की कोशिश करें कि इसका प्रभाव कब आप पर पड़ सकता है.

अपने इमोशन्स पर काबू पाने के लिए योग, एक्सरसाइज का सहारा लें. माइंडफुलनेस मेडिटेशन में शामिल हों. अपनी कोई मनपसंदीदा एक्टविटी करें.

ये भी पढ़ें- कुत्तों के झुंड से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स, इस तरह करें अपनी सुरक्षा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi mood swings causes of mood swings amazing health tips frequent mood swings what is irritable male syndrome irritable male syndrome kya hai male mood swings testosterone levels
      
Advertisment