शरीर के इस अंग पर दिखता है पीलिया का पहला लक्षण, 34 साल की उम्र में इस एक्टर की हुई मौत

Jaundice Sign and Symptoms: पीलिया एक पुरानी और जानलेवा बीमारी है. वहीं अगर सही समय पर इसका इलाज ना हो तो इससे इंसान की मौत भी हो सकती है.

Jaundice Sign and Symptoms: पीलिया एक पुरानी और जानलेवा बीमारी है. वहीं अगर सही समय पर इसका इलाज ना हो तो इससे इंसान की मौत भी हो सकती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Jaundice Sign and Symptoms (1)

Santhosh Balaraj

Jaundice Sign and Symptoms: कन्नड़ मूवी स्टार संतोष बलराज का 34 की उम्र में निधन. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर पिछले कुछ हफ्तों से पीलिया के कारण अस्पताल में भर्ती थे. पीलिया शिशु में होने वाली एक कॉमन बीमारी है. इसमें पूरा शरीर पीला पड़ जाता है. हालांकि वयस्कों में पीलिया के मामले रेयर हैं, लेकिन इलाज में देरी के कारण यह बीमारी हर उम्र के व्यक्ति के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. पीलिया एक पुरानी और जानलेवा बीमारी है जिसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. 

Advertisment

लिवर और किडनी की दिक्कत

संतोष को लिवर और किडनी की गंभीर समस्या थी, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर पीलिया हो गया था. उन्हें पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहले उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ था लेकिन बाद में हालत बिगड़ने पर उन्हें दोबारा भर्ती कराया गया और आईसीयू में रखा गया था. दूसरी बार भर्ती कराने के बाद उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी और वो कोमा में चले गए थे. आईसीयू में इलाज के बावजूद उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उनकी मौत हो गई. पीलिया की बीमारी आम जरूर है लेकिन खतरनाक है.

पीलिया क्या है

पीलिया तब होता है जब आपकी त्वचा, आंखों का सफेद हिस्सा और शरीर की अंदरूनी झिल्लियां पीली पड़ जाती हैं. यह तब होता है जब लिवर खून में मौजूद बिलीरुबिन यानी लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने से बनने वाले पदार्थ को सही से प्रोसेस नहीं कर पाता. पीलिया या तो लाल रक्त कोशिकाओं के ज्यादा टूटने या लिवर की खराबी की वजह से हो सकता है.

आंखें क्यों हो जाती हैं पीली

जब लिवर बिलीरुबिन को सही से प्रोसेस नहीं कर पाता या उसे बाहर नहीं निकाल पाता, तो यह खून में बढ़ने लगता है. यह ऊतकों में जमा होने लगता है, जिससे त्वचा और आंखों का सफेद हिस्सा पीला हो जाता है. यही पीलिया की पहचान है. कई बार आपको त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ना खुद महसूस नहीं होता. पीलिया के लक्षण कितने गंभीर हो सकते हैं. यह इस बात पर डिपेंड करता है कि पीलिया का कारण क्या है और यह कितनी जल्दी बढ़ रहा है.

क्या है इसके लक्षण

पीलिया होने पर आपको सबसे पहला लक्षण जो दिख सकता है वो यह है कि त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ सकता है. इसके आलावा आपको बुखार, ठंड लगना, पेट में दर्द, थकान, कमजोरी, गहरे रंग का पेशाब, फीके या सफेद रंग का मल, त्वचा में खुजली और वजन कम होना जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कार और बाइक के पीछे क्यों दौड़ने लगते हैं कुत्ते? डरने की जगह अपनाएं ये टिप्स

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips lifestyle News In Hindi jaundice jaundice treatment jaundice symptoms jaundice causes amazing health tips Symptoms of Jaundice cure jaundice how to cure jaundice Santhosh Balaraj death
      
Advertisment