Jagdeep Dhankhar Family Tragedy: जगदीप धनखड़ के बेटे की 14 साल की उम्र में इस भयानक बीमारी की वजह से मौत हुई थी. मां-बाप के लिए उसके बच्चे को खोना दुनिया में सबसे बड़ा दुख होता है. इस दुख से उबरने के लिए उन्हें कई साल लग जाते हैं, लेकिन यह दुख जिंदगी भर उन्हें याद रहता है. ऐसा ही कुछ जगदीप धनखड़ के साथ हुआ था. उन्होंने एक ऐसा ही दर्द अपने जीवन में सहा है, जिसे वह भुला नहीं सकते, उनके बेटे दीपक धनखड़ की मौत महज 14 साल की उम्र में हो गई थी और इसकी वजह थी एक बेहद गंभीर और जटिल बीमारी, ब्रेन हेमरेज.
ब्रेन हेमरेज क्या है
ब्रेन हेमरेज अचानक होता है और अक्सर लोग लक्षणों को समझ नहीं पाते है. इसके इलाज में ऑपरेशन, दवाइयां और लंबे समय तक मेडिकल मॉनिटरिंग की जरूरत होती है. यह बीमारी आज भी जानलेवा मानी जाती है, खासकर अगर मरीज की उम्र कम हो. बच्चों में इस तरह की स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है, क्योंकि उनका शरीर इसे सहन नहीं कर पाता.
परिवार टूट गया
दीपक की मौत के बाद जगदीप धनखड़ और उनका परिवार पूरी तरह टूट गया था. हालांकि समय के साथ उन्होंने खुद को संभाला और समाजसेवा तथा राजनीति में पूरी निष्ठा से लग गए. लेकिन यह दर्द आज भी उनके जीवन का एक गहरा अध्याय बना हुआ है.
ब्रेन हेमरेज का इलाज
ब्रेन हेमरेज का इलाज आज भी पूरी तरह निश्चित नहीं है. यह इस पर निर्भर करता है कि, रक्तस्राव कितना है, कहां हुआ है और मरीज की उम्र और स्वास्थ्य की स्थिति कैसी है. समय रहते इलाज मिलने पर कुछ मामलों में मरीज ठीक हो जाता है, लेकिन जोखिम हमेशा बना रहता है.
लोगों को जागरूक करना
दीपक धनखड़ की कम उम्र में हुई मौत न सिर्फ एक पारिवारिक त्रासदी थी, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि कई गंभीर बीमारियों के आगे हम आज भी असहाय हैं. ब्रेन हेमरेज जैसी बीमारियों को लेकर हमें जागरूकता बढ़ाने, समय पर लक्षण पहचानने और इलाज की दिशा में रिसर्च को बढ़ावा देने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- डायबिटीज के लिए बेस्ट है ये पाउडर, बाबा रामदेव ने बताया नुस्खा कंट्रोल रहेगी शुगर
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.