क्या लेट शादी है महिलाओं में Infertility का कारण? डॉक्टर ने बताया सच

इन दिनों महिलाओं और पुरुषों में इनफर्टिलिटी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. आजकल लड़का और लड़की हर कोई देरी से शादी करना चाहता है.

इन दिनों महिलाओं और पुरुषों में इनफर्टिलिटी काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है. यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. आजकल लड़का और लड़की हर कोई देरी से शादी करना चाहता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
महिलाओं में Infertility

महिलाओं में Infertility Photograph: (Freepik (AI))

पहले जहां 22 से 25 साल की उम्र में लोगों की शादी हो जाती थी. वहीं अब ये उम्र बढ़कर 30 से 32 साल हो चुकी है. इन दिनों हर कोई अपने करियर को महत्व देना चाहता है. पहले पढ़ाई फिर नौकरी और कुछ समय अपनी इंडिपेंडेंट लाइफ को इंजॉय करने के बाद ही युवा शादी का निर्णय ले रहे हैं. जिससे की कपल्स के बीच इनफर्टिलिटी की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं इनफर्टिलिटी का सबसे बड़ा कारण उम्र को माना जाता है. इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल और कुछ मेडिकल कंडीशन भी इनफर्टिलिटी की वजह हो सकती हैं. वहीं अब Dr. Cuterus ने इस बारे में बताया है. स

Advertisment

फर्टिलिटी की सबसे अच्छी उम्र

पिछले कुछ टाइम से महिलाओं के पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में काफी बदलाव देखने को मिला है. जिसके लिए महिलाएं परिवार शुरू करने को टाल देती हैं. इससे उन्हें फ्रीडम और फर्सनल स्टेबिलिटी तो मिली ही है, लेकिन यह भी सच है कि महिलाओं की बायलॉजिकल क्लॉक भी तेजी से चल रही होती है उम्र के साथ उनकी प्रजनन क्षमता यानि फर्टिलिटी कम होती जाती है.महिलाओं की फर्टिलिटी की सबसे अच्छी उम्र 32 साल से पहले की होती है. 32 साल की उम्र से फर्टिलिटी घटने लगती है और 38 के बाद इसमें तेज गिरावट आती है.

पहला रीजन

डॉक्टर बताती हैं कि महिलाए की फर्टिलिटी पर 32 पे पहला क्लिक आता है. वहीं दूसरा मेजर क्लिक 37 पर आता है. हालांकि ये नंबर सबका सेम नहीं होता है. वहीं जैसे-जैसे मैरिज लेट होती जा रही है लड़कियां करियर पे फोकस कर रही हैं. जिससे की वो अपने एग्स फ्रीज करवा रही है. यह इसलिए इंपॉर्टेंट है क्योंकि जो लड़कियां होती है वो अपनी जिंदगी भर का एग का स्टॉक लेके पैदा होती हैं. जैसे- जैसे जिंदगी कटती जाती है वो अंडों का नंबर कम होता जाता है.

दूसरा रीजन

लड़कों के साथ ऐसा नहीं होता है तो इसलिए अगर आपकी ऐज थोड़ी सी भी ज्यादा हो गई है तो एग्स की क्वालिटी भी और नंबर भी दोनों कम हो गया होता है इसलिए जिस तरह का ये सोसाइटल चेंज आ रहा है. वहीं दूसरा हमारा लाइफस्टाइल बहुत खराब होती जा रही है. जिसका असर हमारी इनफर्टिलिटी पर पढ़ रहा है.  जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- उम्र के हिसाब से ऐसे खरीदें Bra, बॉडी को मिलेगा परफेक्ट शेप और साइज

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है).

 


infertility reproductive health Infertility in women Male Infertility infertility in men Female Infertility Causes of infertility Dr Cuterus Fertility Awareness Marriage Age And Fertility
      
Advertisment