क्या प्रेग्नेंसी में फिजिकल होना सेफ है या नहीं, इन बातों का रखें ध्यान

प्रेग्नेंसी का टाइम काफी खास होता है. ऐसे में आपको कई चीजों का स्पेशल ध्यान रखना होता है. वहीं ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या प्रेग्नेंसी में फिजिकल होना सेफ है या नहीं.

प्रेग्नेंसी का टाइम काफी खास होता है. ऐसे में आपको कई चीजों का स्पेशल ध्यान रखना होता है. वहीं ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या प्रेग्नेंसी में फिजिकल होना सेफ है या नहीं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
क्या प्रेग्नेंसी में फिजिकल होना

क्या प्रेग्नेंसी में फिजिकल होना Photograph: (Freepik)

प्रेग्नेंसी का सफर हर महिला के लिए काफी खास और खूबसूरत होता है. इस दौरान उनके मन और शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं. इन बदलाव के बीच कई सवाल भी उठते हैं कि क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करना चाहिए या नहीं. इस सवाल को लेकर लोगों के मन में ग़लतफ़हमियों के साथ कई संकोच भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करना सेफ है. 

मेडिकल साइंस

Advertisment

अगर प्रेग्नेंसी नॉर्मल और बिना किसी कॉम्प्लिकेशन वाली है, तो डॉक्टर्स का मानना है कि सेक्स पूरी तरह से सेफ हो सकता है. बच्चा मां के गर्भ में एमनियोटिक फ्लूइड और मजबूत यूटेरस (Uterus) की परत से सेफ होता है, इसलिए सामान्य तौर पर सेक्स से उसे कोई नुकसान नहीं होता है. पेट में पल रहा बच्चा मां की कोख, मजबूत मांसपेशियों और एमनियोटिक फ्लूइड की एक परत से अच्छी तरह सुरक्षित रहता है. इसके साथ ही गर्भाशय की गर्दन (Cervix) एक Mucus Plug से सील होती है, जो बैक्टीरिया और इंफेक्शन से सुरक्षा देती है. यानी अगर कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं है, तो सेक्स से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान नहीं होता है.

प्रेग्नेंसी में सेक्स कब नहीं करना चाहिए

प्रीटर्म लेबर (Preterm Labour) का खतरा यानी अगर पहले भी डिलीवरी समय से पहले हुई हो.

अगर गर्भावस्था में बार-बार खून आता हो.

एम्नियोटिक फ्लूइड लीक होना यानी पानी का थैला फटना.

मल्टीपल प्रेगनेंसी जैसे जुड़वा कंडीशन में रिस्क थोड़ा ज्यादा होता है.

 पहले का मिसकैरेज या प्रेग्नेंसी में जटिलताएं रही हों.

किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

पोजिशन सावधानी से चुनें. कोई ऐसी पोजिशन न हो जिससे पेट पर दबाव पड़े.

हाइजीन का ख्याल रखें, साफ-सफाई से इंफेक्शन का खतरा कम होता है.

कंडोम का इस्तेमाल करें.

अगर दर्द, ब्लीडिंग या अनकंफर्ट हो तो सेक्स तुरंत रोक दें और डॉक्टर से मिलें.

क्या करें, क्या न करें

डॉक्टर से खुलकर बात करें.

पार्टनर के साथ बात करें,जबरदस्ती या गिल्ट फीलिंग से सेक्स न करें.

शारीरिक संकेतों पर ध्यान दें पेट पर दबाव डालने वाली पोजिशन न अपनाएं.

जब सब सामान्य हो तभी आगे बढ़ें तकलीफ, दर्द या डर को नजरअंदाज न करें.

ये भी पढ़ें- महिलाएं नहाते टाइम भूलकर भी ना करें ये गलतियां, वरना हो सकते है ये नुकसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Pregnancy Physical Relation 5 Common Myths About Pregnancy Benefits Of having Healthy physical relation Can we have a physical relationship during pregnancy Sex In Pregnancy pregnancy me sex karna safe hai can we have sex during pregnancy sex tips during pregnancy in Hindi
Advertisment